आज से जयपुर से अयोध्या फ्लाइट शुरू गई. आज से अयोध्या के लिए पटना व दरभंगा से भी फ्लाइट शुरू हो रही है.
देश में ज्यादातर जगह बारिश और बर्फबारी हो रही है. ठंड पहले से ज्यादा हो गई है. राजधानी दिल्ली में 31 जनवरी दोपहर से ही बारिश हो रही है. कुछ देर के लिए बूंदाबांदी रुक जाती है, लेकिन आसमान साफ नहीं है. आज मौसम विभाग की तरफ से कोल्ड डे के साथ बारिश का भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. आज सुबह दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर समय पर ट्रेनें न चलने की वजह से यात्रियों के परेशान होने की सूचना है.दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं. कल भी दिल्ली आने वाली कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया.
ये भी पढ़ें–Pension Rules: सरकार ने महिलाओं को दी खुशखबरी, अब पति के अलावा इन्हें भी बनाया जा सकता है पेंशन का नॉमिनी
जयपुर से अयोध्या फ्लाइट शुरू
आज से जयपुर से अयोध्या फ्लाइट शुरू गई. पहली फ्लाइट जयपुर से सुबह 7:15 बजे रवाना हुई. स्पाइसजेट के 88 सीटर विमान ने उड़ान भरी. एयरपोर्ट पर यात्रियों का किया स्वागत गया. दीप प्रज्वलित कर यात्रियों को राम नाम लिखे दुपट्टे दिए गए. पहले दिन सभी सीटें लगभग फुल रहीं. चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर विष्णु मोहन झा ने यात्रियों का स्वागत किया.
अयोध्या के लिए पटना व दरभंगा से भी फ्लाइट शुरू
आज से अयोध्या के लिए पटना व दरभंगा से भी फ्लाइट शुरू हो रही है. एसजी 3424 नंबर का विमान अयोध्या से 12:40 बजे उड़ान भरकर 1:40 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. इसी तरह एसजी 3425 नंबर का विमान पटना से 2:10 बजे उड़ान भरकर 3:15 अयोध्या पहुंचेगा. यहां से विमान मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को उड़ान भरेंगे.
अयोध्या से दरभंगा के लिए एसजी 3422 विमान सुबह 9:30 बजे उड़ान भरकर 10:40 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में यह एसजी 3423 नंबर से 30 मिनट के बाद उड़ान भरेगा, पटना से अयोध्या का किराया 2999 रखा गया है.