Credit Card Using Tips: अगर जिम्मेदारी से इस्तेमाल किया जाए तो क्रेडिट कार्ड मूल्यवान फाइनेंशियल टूल हो सकते हैं.
Credit Card Better Uses: अगर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह एक पॉवरफुल फाइनेंशियल टूल हो सकते हैं. रिवॉर्ड अर्न करने से लेकर क्रेडिट बनाने तक, प्लास्टिक के ये टुकड़े कई तरह के बेनिफिट्स देते हैं. हालांकि, क्रेडिट का सही इस्तेमाल न करने से आप पर डेब्ट हो सकता है और फाइनेंशियल दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अपने क्रेडिट कार्ड का अधिकतम लाभ उठाने के लिए इन सात टिप्स पर विचार कर सकते हैं:
ये भी पढ़ें– Lakhpati Didi Yojana: लखपति दीदी योजना क्या है, जिसका जिक्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए किया
नियम और शर्तें समझें
अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले, नियम और शर्तों को पढ़ने और समझने के लिए समय निकालें. ब्याज दरों, चार्जेज, डिस्काउंट पीरियड और किसी भी रिवॉर्ड प्रोग्राम पर ध्यान दें. इससे आपको सही निर्णय लेने में मदद मिलेगी.
बजट बनाकर चलें
जिम्मेदारी से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए बजट बनाना बहुत जरूरी है. अपनी मंथली इनकम, फिक्स्ड एक्सपेंसेज और विवेकाधीन खर्च को समझें. हर कैटेगरी के लिए स्पेसिफिक रकम एलोकेट करें और अधिक खर्च करने और लोन होने से बचने के लिए अपने बजट पर कायम रहें.
बैलेंस राशि का पूरा पेमेंट करें
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है हर महीने अपनी बैलेंस राशि का पूरा पेमेंट करना. ऐसा करने से, आप इंटरेस्ट चार्ज देने से बच सकते हैं और एक पॉजिटिव क्रेडिट हिस्ट्री बनाते हैं. यदि पूरा पेमेंट करना संभव नहीं है, तो इंटरेस्ट कॉस्ट कम करने के लिए मिनिमम से अधिक पेमेंट करने का लक्ष्य रखें.
रिवॉर्ड प्रोग्राम्स का लाभ उठाएं
कई क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स प्रोग्राम्स ऑफर करते हैं, जिसमें कैश बैक, ट्रैवेल मील या छूट जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. रिवॉर्ड स्ट्रक्चर को समझकर और प्रोग्राम के अनुरूप खरीदारी के लिए अपने कार्ड का इस्तेमाल करके इन बेनिफिट्स को मैक्सिमाइज करें. इससे सावधान रहें कि केवल रिवॉर्ड्स के लिए अधिक खर्च न करें.
ये भी पढ़ें–Pension Rules: सरकार ने महिलाओं को दी खुशखबरी, अब पति के अलावा इन्हें भी बनाया जा सकता है पेंशन का नॉमिनी
स्टेटमेंट को नियमित रूप से चेक करें
अपने क्रेडिट कार्ड डिटेल्स की नियमित रूप से समीक्षा करके सतर्क रहें. किसी भी अनधिकृत लेनदेन या विसंगतियों को सर्च करें. फ्रॉड एक्टिविटीज के प्रभाव को कम करने के लिए किसी भी समस्या की तुरंत अपने क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता को रिपोर्ट करें.
कम कार्ड रखें
कई क्रेडिट कार्ड रखने से कई तरह के बेनिफिट मिल सकते हैं. इससे अधिक खर्च करने और कई देय तारीखों को मैनेज करने की संभावना भी बढ़ जाती है. कार्डों की संख्या आपके पास उतनी हो जिसको आसानी से मैनेज कर सकें और ऐसे कार्ड चुनने पर विचार करें जो आपकी खर्च करने की आदतों और फाइनेंशियल टार्गेट्स के अनुरूप हों.
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के प्रति सचेत रहें
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल, आपके क्रेडिट कार्ड की बैलेंस राशि और क्रेडिट लिमिट का रेशियो, आपके क्रेडिट स्कोर में एक महत्वपूर्ण फैक्टर है.
ये भी पढ़ें– दिल्ली में ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट होने से यात्री परेशान, अयोध्या के लिए जयपुर व पटना से फ्लाइट आज से शुरू
अपने क्रेडिट पर पॉजिटिव प्रभाव बनाए रखने के लिए क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को 30% से कम रखें. अपने खर्च करने के पैटर्न पर फोकस करें और इस तय सीमा के भीतर रहने के लिए उसके अनुसार एडस्टमेंट करें.