All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

दिन में छोटी सी झपकी आपको बना सकती है दूसरों से ज्यादा स्मार्ट, स्टडी में हुए चौंकाने वाले खुलासे

sleeping

Are Naps Good for You: नींद सेहत के लिए बहुत ही जरूरी होता है. ऐसे में जहां रात की 7-8 घंटे की नींद को सेहतमंद और आवश्यक बताया जाता है, वहीं कुछ हेल्थ स्टडी में दिन के दौरान कम समय की नींद को भी फायदेमंद बताया गया है. दिन में सोने के ये फायदे यहां आप जान सकते हैं.

Positive Effects Of Napping: कई बार रात में नींद पूरी ना हो पाने की वजह से या ज्यादा थकावट के कारण दिन में सोने का मन करने लगता है. वहीं, कुछ लोगों में रोज दिन में कुछ समय सोने की आदत भी होती है. 

ये भी पढ़ें– WHO ने बताया अगले 25 सालों में 77 फीसदी बढ़ सकते हैं Cancer के मामले, इन तरीकों से करें इसकी रोकथाम

इसमें कोई दोराय नहीं कि नींद से उठने पर सुकून का अहसास होता है और व्यक्ति बेहतर तरीके से अपने कामों को कर पता है. इतना ही नहीं कुछ हेल्थ स्टडी में नैप को सेहत के लिए फायदेमंद भी बताया गया है. हालांकि नैप से जुड़े ये फायदे इस बात पर भी निर्भर करता है कि कोई व्यक्ति कितनी देर झपकी लेता है. 

दिन में सोना चाहिए या नहीं
एनसीबीआई में प्रकाशित एक रिसर्च पेपर के अनुसार, दिन में सोने से तनाव नहीं होता है. जो आपको दिनभर तरोताजा रहने और काम को बेहतर ढंग से करने के लिए बहुत जरूरी है। साथ ही आपके मेंटल हेल्थ को सपोर्ट करता है। ऐसे में यह माना जा सकता है कि दिन में सोना फायदेमंद है।

ये भी पढ़ें– अनचाहे बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का करने जा रही हैं इस्तेमाल, तो जान लें इसके कुछ नुकसान

दिन की नींद बना सकती है आपको स्मार्ट
जॉन्स हॉपकिंस मेडिसिन के मुताबिक, जो लोग दिन में 30-90 मिनट का नैप लेते हैं, उनकी मेमोरी दूसरों उन लोगों के मुकाबले ज्यादा तेज होती है जो इससे कम समय या अधिक समय का नैप लेते हैं. उनकी शब्दों को याद रखने की क्षमता अधिक होती है. साथ ही वह चीजों को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं।

ये भी पढ़ें– Bharat में हर साल 77 हजार महिलाओं की जान ले रहा सर्वाइकल कैंसर, जानिए शुरुआती लक्षण और कारण

नैप लेने के हैं कई फायदे 
हार्ट डिजीज का जोखिम कम होता है
थकान नहीं होती
दिमाग अलर्ट रहता है
मुड फ्रेश होता है

ये बात भी जान लें
ध्यान रखें यदि आप दिन में लंबे समय तक सोते हैं, तो नैप से जुड़े फायदे नुकसान में बदल सकते हैं. दिन में ज्यादा देर तक सोने से आपको हाई ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन, ऑस्टियोपोरोसिस, वीक इम्यूनिटी, मोटापा, कब्ज जैसी समस्या हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top