All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PhonePe ने बताया कब लॉन्च होगा Indus AppStore, जानिए तारीख समेत सारी डीटेल्स

21 फरवरी को फोनपे (PhonePe) दिल्ली में इंडस ऐपस्टोर (Indus AppStore) कंज्यूमर ऐप लॉन्च करने वाला है. कंज्यूमर ऐप 12 भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि यूजर्स अपनी पसंदीदा भाषा में ऐप एक्सप्लोर, डिस्कवर और डाउनलोड कर सकें.

21 फरवरी को फोनपे (PhonePe) दिल्ली में इंडस ऐपस्टोर (Indus AppStore) कंज्यूमर ऐप लॉन्च करने वाला है. एंड्रॉइड-बेस्ड ऐप स्टोर भारतीयों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान करना चाहता है, जो उन्हें अंग्रेजी के अलावा 12 क्षेत्रीय भाषाओं में ऐप्स डिस्कवर और एक्सेस करने की अनुमति देता हो. ऐप मार्केट में इंडस ऐपस्टोर आगे निकल गया है. इसे भारत की सांस्कृतिक और भाषाई विविधता को एक जगह लाने, प्रत्येक यूजर के लिए सहज, लैंग्वेज-सेंट्रिक और शानदार डिजिटल एक्सपीरियंस सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है.

ये भी पढ़ें–  1.4 लाख मोबाइल नंबर ब्लॉक, 3 लाख सिम बंद, 500 गिरफ्तारियां, आम आदमी की भलाई के लिए सरकार का बड़ा एक्शन

कंज्यूमर ऐप 12 भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि यूजर्स अपनी पसंदीदा भाषा में ऐप एक्सप्लोर, डिस्कवर और डाउनलोड कर सकें. इंडस ऐपस्टोर अनिवार्य ईमेल साइन-इन की आवश्यकता को समाप्त करता है. यूजर्स अपने फोन नंबर का उपयोग करके निर्बाध रूप से लॉग इन कर सकते हैं, जिससे ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया सरल हो जाएगी और इसे अधिक सुलभ बनाया जा सकेगा.

ऐप स्टोर एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, फाइनेंस, सोशल मीडिया और अन्य कैटेगिरीज में ऐप्स के अधिक कलेक्शन का दावा करता है. यूजर्स ऐप स्टोरीज और वीडियो जैसी समृद्ध मीडिया कंटेंट के जरिए से भी ऐप्स का पता लगा सकते हैं, जिससे ऐप डिस्कवरी प्रक्रिया ज्यादा आकर्षक और जानकारीपूर्ण हो जाती है.

ये भी पढ़ें–  ऑनलाइन यहां मिल रहा है भारत आटा, मोदी सरकार की हिट स्कीम, भाव केवल 27.50 रुपये प्रति किलो

इंडस ऐपस्टोर का लॉन्च ग्लोबल ऐप मार्केटप्लेस के प्रभुत्व से भारतीय बाजार के लिए विशिष्ट अद्वितीय चुनौतियों को पूरा करने के लिए एक बहुत जरूरी बदलाव का प्रतीक है. प्लेटफॉर्म की नो-कमीशन नीति एक क्रांतिकारी कदम है, जो डेवलपर्स को अभूतपूर्व स्वतंत्रता और लाभप्रदाता प्रदान करती है, जिससे ऐप मार्केट में एक निष्पक्ष रेवेन्यू-शेयरिंग मॉडल का मार्ग प्रशस्त होता है.

इंडस ऐपस्टोर लॉन्च इवेंट में भारत के सबसे प्रतिभाशाली स्टार्टअप संस्थापकों की भागीदारी देखी जाएगी, जिन्होंने अग्रणी कंपनियां बनाई हैं. यह इवेंट सितंबर 2023 में प्रमुख ऐप डेवलपर्स के लिए डेवलपर प्लेटफॉर्म के सफल लॉन्च के बाद एक महत्वपूर्ण क्षण को चिह्नित करता है.

ये भी पढ़ें–  Paytm यूजर्स को एक और झटका, EPFO ने कहा कुछ ऐसा कि कर्मचारियों की उड़ गई नींद!

केवल सात सालों में, फोनपे 510 मिलियन से अधिक पंजीकृत यूजर्स और 38 मिलियन व्यापारियों के डिजिटल पेमेंट्स एक्सेप्टेंस नेटवर्क के साथ भारत का लीडिंग पेमेंट्स ऐप बनने के लिए तेजी से आगे बढ़ा है. फोनपे 1.4 ट्रिलियन डॉलर के वार्षिक कुल भुगतान मूल्य (टीपीवी) के साथ 220 मिलियन से ज्यादा दैनिक लेनदेन भी करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top