रोहित शर्मा इस साल आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को कप्तानी विवाद पर फुलस्टॉप लगा दिया.
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बुधवार को रोहित शर्मा के नाम पर मुहर लगा दिया. जय शाह ने कन्फर्म कर दिया कि यूएसए और वेस्टइंडीज में जून-जुलाई होने वाले आईसीसी के इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित ही होंगे. इससे यह सवाल सभी के जेहन में था कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वापसी के बाद टी20 विश्व कप में कौन टीम इंडिया की कप्तानी करेगा. लेकिन अब इसपर से पर्दा उठ गया है.
ये भी पढ़ें– 2 खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू, कटेगा विकेटकीपर का पत्ता, प्लेइंग XI में होगी ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाले की एंट्री
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम बदलकर अब बीसीसीआई के पूर्व चीफ निरंजन शाह रख दिया गया है. भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) तीसरा टेस्ट मैच राजकोट के इसी स्टेडियम में गुरुवार (15 फरवरी) से खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट से पहले इस स्टेडियम में एक कार्यक्रम रखा गया था जिसमें जय शाह पहुंचे थे. जय शाह (Jay Shah) ने कहा, ‘ हम 2023 वर्ल्ड कप फाइनल भले हार गए हों लेकिन लगातार 10 मैच जीतकर हमने दिल जीता. मुझे पूरा विश्वास है कि हम 2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बारबाडोस में जरूर भारत का झंडा गाड़ेंगे.’
ये भी पढ़ें– IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में अय्यर की जगह बैटिंग करेगा ये खिलाड़ी, बन सकता है नंबर-5 का परमानेंट बल्लेबाज
जय शाह ने कप्तानी विवाद पर लगाया विराम
रोहित शर्मा जब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे तब, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टी20 टीम की कप्तानी कर रहे थे. ऐसाी अफवाहें थीं कि हार्दिक पंड्या अब टी20 में भारतीय टीम के कप्तान होंगे लेकिन इसपर अब विराम लग गया है. हार्दिक को फिर अब रोहित की कप्तानी के अंदर टीम इंडिया में खेलना होगा वहीं रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक की कप्तानी में खेलेंगे.
ये भी पढ़ें– IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान; विराट कोहली, श्रेयस अय्यर बाहर
रोहित ने 14 महीने बाद की थी टी20 में वापसी
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच से पूर्व बीसीसीआई सेलेक्शन कमिटी के चीफ अजीत अगरकर और रोहित शर्मा की मुलाकात के बाद इसकी ऑफिशियल घोषणा हुई. रोहित ने हाल में अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में 14 महीने बाद वापसी की थी. इससे पहले रोहित ने 14 महीने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. अब बीसीसीआई के सचिन वे इसे कन्फर्म कर दिया है. भारतीय टीम का लक्ष्य इस होने वाले टी20 वर्ल्ड कप जीतकर आईसीसी के सूखे को खत्म करना है.