नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कई रेल प्रोजेक्टों की आधारशिला रखने के साथ कुछ को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने रेवाड़ी में गुरुग्राम मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी ।
ये भी पढ़ें– ‘मैं आना चाहता था, लेकिन…’ अरविंद केजरीवाल VC के जरिये कोर्ट में हुए पेश, बोले- अगली बार जरूर…
इसे लगभग 5,450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। यह मेट्रो लाइन करीब 28.5 किलोमीटर की होगी। इसके जरिये मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार फेज-5 से जोड़ा जाएगा। यह साइबर सिटी के पास मौलसारी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम के मौजूदा मेट्रो नेटवर्क से जुड़ेगी। पीएम ने इस दौरान रोहतक-महम-हांसी खंड पर ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। कुछ को राष्ट्र को समर्पित किया। जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई उनमें रेवाड़ी-कठुवास रेल लाइन (27.73 किलोमीटर), कठुवास-नारनौल रेल लाइन (24.12 किलोमीटर), भिवानी-डोभ भाली रेल लाइन (42.30 किलोमीटर) और मनहेरू-बवानी खेड़ा रेल लाइन (3150 किमी) का दोहरीकरण शामिल है।
ये भी पढ़ें– कांग्रेस के बैंक अकाउंट पर लगी रोक हटी, IT ट्रिब्यूनल ने कहा – अकाउंट से लेनदेन कर सकती है पार्टी
इस रेल लाइन को किया राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री ने रोहतक-मेहम-हांसी रेल लाइन (68 किलोमीटर) राष्ट्र को समर्पित किया। इससे रोहतक और हिसार के बीच यात्रा का समय कम होगा। उन्होंने रोहतक-मेहम-हांसी खंड पर ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। इससे रोहतक और हिसार क्षेत्र में रेल संपर्क में सुधार होगा और रेल यात्रियों को फायदा होगा।
क्या है गुरुग्राम मेट्रो रेल प्रोजेक्ट?
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला भी रखी जिसे करीब 5,450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। करीब 28.5 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली यह परियोजना मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार फेज-5 से जोड़ेगी और साइबर सिटी के पास मौलसारी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम के मौजूदा मेट्रो नेटवर्क से जुड़ेगी।
ये भी पढ़ें– ISRO आज रचने जा रहा है इतिहास, ‘नॉटी बॉय’ सैटेलाइट करेगा लॉन्च, जानें क्या है मिशन
बयान के मुताबिक, यह परियोजना लोगों को विश्वस्तरीय पर्यावरण के अनुकूल त्वरित शहरी परिवहन प्रणाली प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।