All for Joomla All for Webmasters
पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में शेर का नाम ‘अकबर’ और शेरनी का नाम ‘सीता’ रखने पर बवाल, मामला पहुंचा कोर्ट, VHP ने कहा- इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं

Lion ‘Akbar’ And Lioness ‘Sita’: याचिकाकर्ता का कहना है कि शेरनी का नाम “सीता” से बदलकर कोई अन्य सामान्य उचित नाम रखने का निर्णय लिया गया. मामले में 20 फरवरी को सुनवाई होगी.

Lion ‘Akbar’ And Lioness ‘Sita’:  पिछले कुल सालों में अंतरधार्मिक प्रेम संबंधों और विवाह के मामले अधिकारियों के ध्यान में लाए गए हैं, खासकर जब लड़की हिंदू हो और लड़का मुस्लिम हो. बजरंग दल, श्री राम सेना और विश्व हिंदू परिषद (VHP) जैसे कुछ हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है. इनका कहना है कि हिंदू लड़कियों को फुसलाकर या जबरदस्ती में इस्लाम धर्म में परिवर्तित किया जा रहा है. इस घटना को लव जिहाद का नाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें– Home loan rates: इन बैंकों में मिल रहा सबसे सस्ता होम लोन, देखें टॉप-10 की लिस्ट

एक बार फिर लव जिहाद का ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल से सामने आया है, जहां विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की बंगाल शाखा ने कथित तौर पर सिलीगुड़ी के सफारी पार्क में एक ही बाड़े में “सीता” नामक शेरनी के साथ “अकबर” नाम के शेर को रखने के वन विभाग के कदम को चुनौती देते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

याचिका पर 20 फरवरी को सुनवाई होगी. याचिका में कहा गया है कि एक धार्मिक देवता के नाम पर शेरनी का नाम रखने के इस तरह के कृत्य ने उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है.

याचिका में कहा गया,

“विश्व हिंदू परिषद ने गहरी पीड़ा के साथ कहा है कि बिल्ली परिवार की एक प्रजाति का नाम भगवान राम की पत्नी “सीता” के नाम पर रखा गया है और वह दुनिया भर के सभी हिंदुओं के लिए पवित्र देवी हैं. ऐसा कृत्य ईशनिंदा के समान है और यह एक अपराध है. सभी हिंदुओं की धार्मिक आस्था पर सीधा हमला है.”

ये भी पढ़ें– RBL Bank Interest Rates: सेव‍िंग अकाउंट वालों की लगी लॉटरी, इस बैंक के ग्राहकों को आज से म‍िलेगा ज्‍यादा फायदा

याचिकाकर्ता-संगठन ने प्रार्थना की है कि शेरनी का नाम “सीता” से बदलकर कोई अन्य सामान्य उचित नाम रखने का निर्णय लिया गया और बंगाल सफारी पार्क को जानवर का नाम ऐसे नाम से रखने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया गया जो हिंदू धर्म से जुड़ा नहीं है.

याचिका में ये भी कहा गया है कि शेरनी के साथ एक शेर को भी पार्क में लाया गया था और उत्तर बंग संवाद द्वारा प्रकाशित एक न्यूज आर्टिकल में कहा गया था कि नर शेर का नाम अकबर था.

ये भी पढ़ें– Fixed Deposit: इन 5 बैंकों में FD करने पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न, दे रहे 9.60% तक ब्याज

याचिकाकर्ता का कहना है कि ये अत्यंत आश्चर्य की बात है कि 14/02/2024 को उत्तर बंग संवाद ने “संगीर खोजे अस्तिर सीता” टाइटल के साथ न्यूज प्रकाशित किया था. संयोग से नर शेर को “अकबर” का नाम दिया गया था. इससे देश भर के सभी हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top