पंजाब के तरनतारन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता की गोली मारकर (AAP Worker Shot Dead) हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी चोहला पर उस वक्त हमला किया जब वो फतेहाबाद और गोइंदवाल साहिब के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर रुककर इंतजार कर रहे थे। गोलीबारी करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:– कच्चे तेल में तेजी से बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, इन राज्यों में बढ़ी कीमतें, यहां घटे दाम, जानिए ताजा रेट
पीटीआई, अमृतसर। पंजाब के तरनतारन जिले में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना उस समय हुई जब गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी चोहला अपनी कार में एक अदालती मामले के लिए कपूरथला जिले में जा रहे थे।
रेलवे क्रॉसिंग पर हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग
पुलिस ने बताया कि जब गुरप्रीत सिंह फतेहाबाद और गोइंदवाल साहिब के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे, तो उनका पीछा कर रहे हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं और मौके से भागकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें– Paytm का धंधा मंदा पड़ते ही MobiKwik ने मारी बाजी, बैंक अकाउंट लिंक कराए बिना दे रहा UPI की सुविधा
मामले को लेकर पुलिस टीमें गठित
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक रविशेर सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर ली जाएगी।