All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

चाय पीने के हैं शौकीन, अच्छी तरह से कर लें चाय की पत्ती की पहचान, हो सकती है नकली भी

tea leaves

How to identify real fake tea leaves: ज्यादातर लोग चाय पीने के शौकीन होते हैं और दिन में कई-कई चाय पी जाते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि जिस चाय की पत्ती का इस्तेमाल आप कर रहे हैं, वो नकली भी हो सकती है? परेशान न हों, आप कुछ तरीकों की मदद से आप घर पर ही असली-नकली चाय की पत्ती की पहचान कर सकते हैं.

How to identify real fake tea leaves: चाय के प्रेमी आमतौर पर हर मौसम में चाय का आनंद लेते हैं, लेकिन कुछ लोग अनजाने में अक्सर नकली चाय पत्ती भी इस्तेमाल कर लेते हैं, जो सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है. आप कुछ ईजी टिप्स की मदद से नकली चाय पत्ती (Real fake tea leaves) को आसानी से पहचान सकते हैं. अदरक वाली चाय हो या फिर मसाला चाय, सभी को बनाने के लिए चाय की पत्ती का इस्तेमाल कॉमन होता है. ऐसे में जरूरी है कि चाय की पत्ती मिलावटी न हो. अब इसकी पहचान कैसे की जाए, आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें:– हेल्दी समझकर आप भी बच्चों को देते हैं ये चीजें? हो सकता है सेहत को खतरा

रंग से करें पहचान
चाय की पत्ती असली है या नकली इसकी पहचान के लिए आप कलर टेस्ट करके देख सकते हैं. इसके लिए एक कांच के बाउल में एक नींबू का रस डालकर इसमें थोड़ी सी चाय की पत्ती डाल दें. कुछ मिनट बाद अगर नींबू का रस पीले या हरे रंग का हो जाता है तो ये असली है. चाय की पत्ती नकली होने पर नींबू का रस नारंगी हो जाएगा. इससे आप असली-नकली चाय की पत्ती में आसानी से अंतर कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:– रोज नहाना अच्‍छी आदत, लेकिन ये हैं वो 4 कारण, जब खुद मम्‍मी कहेंगी उल्‍टा, ‘न बेटा, तू मत नहाना…’

टिश्यू पेपर से चेक करें
असली और नकली चाय की पत्ती पहचानने के लिए टिश्यू पेपर का यूज भी आप कर सकते हैं. इसके लिए टिश्यू पेपर में एक चम्मच चाय की पत्ती लेकर इस पर थोड़ा सा पानी छिड़क दें. फिर इसको कुछ देर के लिए धूप में रख दें. अगर टिश्यू पेपर में चाय की पत्ती का निशान पड़ जाता है तो चाय की पत्ती नकली हो सकती है. वहीं इसके ठीक विपरीत चाय की पत्ती असली होने पर पेपर में कोई निशान नजर नहीं आएगा.

ये भी पढ़ें:– दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे Stomach Flu के मामले, एक्सपर्ट से जानें इसकी वजह और बचाव के तरीके

पानी से चेक करें 
चाय की पत्ती शुद्ध है या नहीं इसकी परख करने के लिए आप पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए एक गिलास ठंडा पानी लें और इसमें एक चम्मच चाय की पत्ती को डालकर कुछ देर के लिए रखा रहने दें. अगर पानी का रंग फौरन बदल जाता है तो चाय की पत्ती नकली हो सकती है. लेकिन पानी का रंग बदलने में अगर कुछ देर का समय लगता है तो चाय की पत्ती में मिलावट नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top