IPO In This Week: इस हफ्ते शेयर मार्केट में आठ नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं. सब्किप्शन के लिए अप्लाई करने से पहले यहां जान लें सभी जरूरी बातें.
ये भी पढ़ें– Stocks in News: आज RVNL, M&M, Torrent Power, Indian Bank सहित इन शेयरों में रहेगा एक्शन, इंट्राडे में रखें नजर
यह सप्ताह प्रायमरी मार्केट के प्रति उत्साही लोगों के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है, जिसमें दो मेनबोर्ड इश्यूज समेत आठ IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं. इसके अलावा, नौ नए शेयरों की मार्केट में लिस्टिंग होने वाली है.
पिछले हफ्ते, प्रायमरी मार्केट में JG केमिकल्स लिमिटेड, आरके स्वामी लिमिटेड, मुक्का प्रोटीन्स, सोना मशीनरी और वीआर इंफ्रास्पेस के IPO बोली के लिए खुले थे.
इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले IPO की लिस्ट नीचे दी गई है:
पॉपुलर वेहिकल्स एंड सर्विसेज IPO
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज IPO 12 मार्च, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 14 मार्च, 2024 को बंद होगा. यह 601.55 करोड़ का बुक बिल्ड इश्यू है और यह 0.85 करोड़ शेयरों के ताजा इश्यू का संयोजन है, जो कुल मिलाकर 250.00 करोड़ और ऑफर के लिए है.
IPO का प्राइस बैंड 280 से 295 प्रति शेयर तय किया गया है. ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और सेंट्रम कैपिटल लिमिटेड पॉपुलर वेहिकल्स एंड सर्विसेज IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज IPO
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज IPO 14 मार्च, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा है और 18 मार्च, 2024 को बंद होगा. IPO एक बुक बिल्ट इश्यू है और इसमें 175 करोड़ का ताजा इश्यू और 0.18 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है.
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज IPO के लिए मूल्य बैंड की घोषणा अभी बाकी है. इंगा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है.
प्रथम EPC प्रोजेक्ट्स IPO
प्रथम EPC प्रोजेक्ट्स IPO 11 मार्च, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 13 मार्च, 2024 को बंद होगा. यह 36 करोड़ का बुक बिल्ट इश्यू है और पूरी तरह से 48 लाख शेयरों का एक ताज़ा इश्यू है.
IPO का मूल्य दायरा 71 से 75 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है. प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स IPO के लिए मार्केट निर्माता स्प्रेड एक्स सिक्योरिटीज है.
ये भी पढ़ें– क्या फिर Tata Group मचाएगा IPO मार्केट में धमाल? खबर आते ही शेयर बनने लगे रॉकेट
रॉयल सेंस IPO
रॉयल सेंस IPO 12 मार्च, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 14 मार्च, 2024 को बंद होगा. एसएमई IPO 9.86 करोड़ का एक सर्टेन प्राइस इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 14.5 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है.
रॉयल सेंस IPO की कीमत 68 प्रति शेयर है. एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड रॉयल सेंस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है.
सिग्नोरिया क्रिएशन IPO
सिग्नोरिया क्रिएशन IPO 12 मार्च, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 14 मार्च, 2024 को बंद होगा. एसएमई 9.28 करोड़ का बुक बिल्ट इश्यू है और पूरी तरह से 14.28 लाख शेयरों का एक ताजा इश्यू है.
सिग्नोरिया क्रिएशन IPO का मूल्य दायरा 61 से 65 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड सिग्नोरिया क्रिएशन IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है. सिग्नोरिया क्रिएशन IPO के लिए मार्केट निर्माता होलानी कंसल्टेंट्स है.
AVP इंफ्राकॉन IPO
एवीपी इंफ्राकॉन IPO 13 मार्च, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 15 मार्च, 2024 को बंद होगा. यह 52.34 करोड़ का बुक बिल्ट इश्यू है और पूरी तरह से 69.79 लाख शेयरों का एक ताजा इश्यू है.
IPO का प्राइस बैंड 71 से 75 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एवीपी इंफ्राकॉन IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि पूर्व शेयरजिस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है. एवीपी इंफ्राकॉन IPO के लिए मार्केट निर्माता शेयर इंडिया सिक्योरिटीज है.
एनफ्यूज सॉल्यूशंस IPO
एनफ्यूज सॉल्यूशंस IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 15 मार्च, 2024 को खुलेगा और 19 मार्च, 2024 को बंद होगा. यह 23.38 लाख शेयरों का बुक बिल्ट इश्यू है और पूरी तरह से 23.38 लाख शेयरों का एक ताजा इश्यू है.
एनफ्यूज सॉल्यूशंस IPO के लिए मूल्य बैंड की घोषणा अभी बाकी है. हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड एनफ्यूज सॉल्यूशंस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है.
केपी ग्रीन इंजीनियरिंग IPO
केपी ग्रीन इंजीनियरिंग IPO 15 मार्च, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 19 मार्च, 2024 को बंद होगा. एसएमई IPO 189.50 करोड़ का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 131.6 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है.
ये भी पढ़ें– केपी ग्रीन इंजीनियरिंग IPO का प्राइस बैंड तय, जानें- क्या चल रहा है GMP?
IPO का प्राइस बैंड 137 से 144 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड केपी ग्रीन इंजीनियरिंग IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है. केपी ग्रीन इंजीनियरिंग IPO के लिए मार्केट निर्माता स्प्रेड एक्स सिक्योरिटीज है.