All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

UAN प्रोफाइल में सुधार के लिए देने होंगे ये डाॅक्यूमेंट्स, झटपट कर लें अपडेट, वर्ना फंस सकता है PF का पैसा

EPFO ने UAN से जुड़ी गड़बड़ियों में सुधार के लिए एक नए नोटिफिकेशन में जॉइंट डिक्लेरेशन लिस्ट के डाक्यूमेंट्स में बदलाव की जानकरी दी है. अब आपको UAN प्रोफाइल को अपडेट करने के लिए नए नोटिफिकेशन के अनुसार डाक्यूमेंट्स देने होंगे.

नई दिल्ली. अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में दी गई जानकारी को बदलना चाहते हैं तो उसे झटपट अपडेट कर लें. गलत जानकारी से PF का पैसा फंस सकता है. EPFO ने UAN से जुड़ी गड़बड़ियों में सुधार के लिए एक नए नोटिफिकेशन में जॉइंट डिक्लेरेशन लिस्ट के डाक्यूमेंट्स में बदलाव की जानकरी दी है. अब आपको UAN प्रोफाइल को अपडेट करने के लिए नए नोटिफिकेशन के अनुसार डाक्यूमेंट्स देने होंगे.

ये भी पढ़ें– चार धाम यात्रा के लिए IRCTC का शानदार पैकेज, 12 दिन के टूर में फ्लाइट ट्रैवल समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

नए नोटिफिकेशन के अनुसार, अब आवेदक अपने UAN प्रोफाइल में जानकारी अपडेट करने के लिए अपने माता/पिता के नाम वाला आधार कार्ड, पैन कार्ड, माता/पिता के नाम वाली 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और ड्राइविंग लाइसेंस जमा कर सकते हैं. EPFO में जानकारी अपडेट करने के लिए यहां बताए गए डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी…

ये भी पढ़ें– Aadhar Card पर बड़ा अपडेट, फ्री में करा लें ये काम; जून के बाद देनी होगी फीस

इन डाक्यूमेंट्स से अपडेट कर सकते हैं UAN प्रोफाइल
माता/पिता का नाम, रिश्ते में सुधार के लिए देने होंगे ये डाक्यूमेंट्स:
1. माता/पिता का पासपोर्ट
2. राशन कार्ड/पीडीएस कार्ड
3. केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी फोटो सहित सीजीएचएस/ईसीएचएएस/मेडी क्लेम कार्स/पीएसयू कार्ड
4. पेंशन कार्ड
5. जन्म प्रमाण पत्र, नगर निगम और अन्य अधिसूचित सरकारी निकायों जैसे तलुक और तहसील द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
6. सरकार द्वारा जारी विवाह प्रमाण पत्र
7. केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी फोटो प्रमाण पत्र. भामाशाह, जनाधार, मनरेगा, आर्मी कैंटीन कार्ड इत्यादि मान्य होंगे.

ये भी पढ़ें– ट्रेन टिकट बुक करने में AI टूल करेगा आपकी मदद, IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर कर पाएंगे इस्तेमाल

जन्मतिथि में सुधार के लिए चाहिए होंगे ये डाक्यूमेंट्स
1. जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार का जारी जन्म प्रमाण पत्र
2. किसी मान्यता प्राप्त सरकारी बोर्ड या विश्वविद्यालय का जारी मार्कशीट. स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र (एसएलसी)/स्कूल ट्रांसफर का प्रमाणपत्र (टीसी)/एसएससी

3. नाम और जन्मतिथि वाला प्रमाणपत्र


3. मृत्यु प्रमाण पत्र

4. जन्म प्रमाण पत्र

5. ड्राइविंग लाइसेंस

6. केंद्र सरकार/राज्य सरकार/केंद्र शासित प्रदेश सरकार का जारी सेवा फोटो पहचान पत्र/

पीएसयू/बैंक

7. स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र (एसएलसी)/स्कूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी)/एसएससी बोर्ड/विश्वविद्यालय का जारी प्रमाणपत्र/मार्कशीट जिसमें नाम और शामिल हो.

8. बैंक पास बुक जिसमें नाम और फोटो क्रॉस हो.

वैवाहिक स्थिति में सुधार करने के लिए चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट
1. सरकार का जारी किया गया विवाह प्रमाण पत्र

2. आधार कार्ड

3. तलाक का फरमान

4. पासपोर्ट

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top