Mahindra Scorpio N पर अप्रैल के महीने में भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है.
नई दिल्ली. महिंद्रा को भारत में Scorpio N लॉन्च किए हुए लगभग दो साल हो गए हैं. हालांकि, एसयूवी की मांग कम नहीं हो रही है. महिंद्रा अब स्कॉर्पियो एन की MY2023 यूनिट्स पर अट्रैक्टिव डिस्काउंट दे रही है. इस महीने, खरीदार इस SUV पर अलग-अलग ट्रिम के आधार पर 1 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है.
ये भी पढ़ें– KTM 250 Duke को मिला नया कलर, पहले से लग रही है जबरदस्त; कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव
ऑटोकारइंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्कॉर्पियो एन के टॉप-स्पेक Z8 और Z8L डीजल 4×4 वेरिएंट मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों के लिए 1 लाख रुपये के फ्लैट कैश डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं, हालांकि केवल 7-सीटर वेरिएंट पर. वहीं, Z8 और Z8L डीजल 4×2 AT वेरिएंट (6- और 7-सीटर दोनों में) पर 60,000 रुपये तक फ्लैट कैश डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. इसी तरह Z8 और Z8L पेट्रोल-AT वेरिएंट के 6- और 7-सीटर वेरिएंट पर भी 60,000 रुपये कैश डिस्काउंट पाया जा सकता है. हालांकि, किसी भी वेरिएंट पर कोई एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट ऑफर नहीं है.
ये भी पढ़ें– Mahindra ने दिखाई XUV 3XO की पहली झलक, जानें नई एसयूवी में मिलेंगी क्या खूबियां
Scorpio N को दो इंजन विकल्प मिलते हैं – एक 203hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 175hp, 2.2-लीटर डीजल इंजन. दोनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. जहां स्कॉर्पियो एन स्टैंडर्ड तौर पर रियर-व्हील ड्राइव के साथ आता है, वहीं डीजल वेरिएंट में फोर-व्हील ड्राइव ऑप्शन मिलता है.
ये भी पढ़ें– Cars Price Hike: एक अप्रैल से Toyota, Honda और Kia की कारों को खरीदना हो जाएगा महंगा
Scorpio N की कीमतें वर्तमान में 13.60 लाख-24.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच हैं. वर्तमान में बाजार में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन इसकी कीमत और पोजिशनिंग के कारण ये Tata Safari, Mahindra XUV700, MG Hector Plus और Hyundai Alcazar को टक्कर देता है.