अमेरिका की इवी कार निर्माता कंपनी Tesla ने करीब 6,000 कर्मचारियों का ले-ऑफ किया है, जिसकी प्रक्रिया जून महीने मध्य में शुरू होगी.
ये भी पढ़ें– Weather: दिल्ली-एनसीआर में गर्म थपेड़ों से राहत, देश का बड़ा हिस्सा लू की चपेट में; आज बारिश पर क्या बोला IMD?
Tesla Layoff Update: EV कार निर्माता कंपनी Tesla ने टैक्सास और कैलिफोर्निया में 6,620 कर्मचारियों का ले-ऑफ किया है. यह फैसला तब लिया गया जब कंपनी द्वारा बताया गया था कि वह गाड़ियों की काम होती मांग और मार्जिन में गिरावट के कारण करीब 10% वर्कफोर्स को काम करेंगे. बता दें कि पिछले साल टेस्ला के कर्मचारियों की संख्या 1,40,000 थी जो 2021 में करीब 1 लाख थी.
US लेबर लॉ के तहत कंपनी यदि 100 या इससे अधिक कर्मचारियों को ले-ऑफ करती है तो उन्हें 60 दिन पहले ही इसकी जानकारी देनी होती है.
ये भी पढ़ें– SEBI Regulations : सुव्यवस्थित पूंजी बाजार ही देश के आर्थिक विकास का आधार बनेगा
कंपनी द्वारा दिए गए नोटिस में यह सामने आया है कि टेस्ला ने कैलिफोर्निया में 3,332 और टेक्सास में 2,688 कर्मचारियों को ले-ऑफ किया है. इसकी प्रक्रिया 14 जून से शुरू होगी. टेक्सास के यूनिट में कुल वर्कफोर्स में 12% की कटौती की गई है. साथ ही इस ले-ऑफ में बफैलो न्यू यॉर्क की यूनिट में काम कर रहे 285 कर्मचारी भी शामिल हैं.
टेस्ला ने यह बताया है कि वह इस साल के अंत में नए और अधिक किफायती वाहन अपने मौजूदा कारखाने में ही बनाएगी. इसका नतीजा यह होगा कि पहले की अपेक्षा कम लागत में कमी आ सकती है और वाहनों के निर्माण की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें– Budget 2024: आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को बजट में मिलेगी खुशखबरी! सरकार कर सकती है यह ऐलान
टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने मंगलवार को अपने X हैंडल पर यह जानकारी देते हुए बताया था कि ‘टेस्ला ने अब तक कैलिफोर्निया में 30,000 से अधिक मैन्युफैक्चरिंग जॉब्स का निर्माण किया है.’