All for Joomla All for Webmasters
समाचार

अस्पताल के बाद IGI और जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, रूस के डोमेन से भेजा गया ईमल

Delhi IGI Airport Bomb Threat: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अस्पतालों के बाद अब इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. दोनों जगह धमकी भरा ईमेल एक ही मेल आईडी से भेजा गया है.

Delhi IGI Airport Bomb Threat: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के कई अस्पतालों को ई-मेल के जरिये एक धमकी मिली है, जिसमें अस्पतालों को बम विस्फोट से उड़ाने की बात कही गयी थी. इसके बाद दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी यही धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी शाम करीब छह बजे ये ईमेल भेजा गया था. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. एयरपोर्ट और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मेल एक ही ईमेल आईडी से भेजा गया था. यही नहीं, जयपुर एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने का ईमेल भेजा गया है.  

ये भी पढ़ें– Weather Update: दिल्ली से लेकर बिहार तक तेज हवाओं का बवंडर, इन राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

Delhi IGI Airport Bomb Threat: टर्मिनल तीन को बम से उड़ाने की धमकी, अतिरिक्त पुलिस बल किया तैनात

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल आया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. हालांकि, अभी तक किसी भी लोकेशन्स से कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है. दिल्ली के अलावा जयपुर एयरपोर्ट में भी CISF ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया  है. इसके साथ ही राजस्थान पुलिस को भी सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें– पाकिस्तान की इज्जत के बयान पर CM योगी बोले, ‘हमारे एटम बम क्या फ्रिज में रखने के लिए हैं’

Delhi IGI Airport Bomb Threat: रूस में है डोमेन, डार्क वेब के इस्तेमाल का शक

पीटीआई ने दिल्ली पुलिस के एंटी टेरर यूनिट के स्पेशल सेल के हवाले से कहा है कि इस धमकी भरे ईमेल का डोमेन रूस में हैं. हालांकि, स्पेशल सेल को शक है कि डार्क वेब की मदद से ये डोमेन बनाया गया है. डार्क वेब एक इन्क्रिप्टेड ऑनलाइन माध्यम होता है जिसमें कोई भी अपनी पहचान और लोकेशन को छिपा सकता है. एयरपोर्ट के अलावा दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल, संजय गांधी अस्पताल, गुरू तेग बहादुर अस्पताल, बारा हिंदू राव अस्पताल, जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय और दाबरी दादा देव अस्पताल को धमकी भरा ईमेल आया है.

ये भी पढ़ें– सरकार दे रही है Free Wifi, अब बिना खर्च के जितना मर्जी उतना करें इंटरनेट का इस्तेमाल

Delhi IGI Airport Bomb Threat: पुलिस कमिश्नर ने दिया ये बयान 

पीटीआई से बातचीत में उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम के मीणा ने कहा कि दोपहर तीन बजे बुराड़ी अस्पताल से धमकी के संबंध में कॉल आने के बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड को घटनास्थल पर भेजा गया. पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘यह टीमें अस्पताल की जांच कर रही हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.’ गौरतलब है कि एक मई को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 150 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

पीटीआई के इनपुट्स के साथ

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top