All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

GAIL India Share: पीएसयू स्टॉक गेल पर ब्रोकरेज सिटी का पॉजिटिव रुख; खरीद रेटिंग के साथ दिया 230 रु का टारगेट

नई दिल्ली:GAIL India Share: शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद गेल इंडिया स्टॉक 203.9 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें– IPO calendar: चुनाव के बीच 2 नए इश्यू और 8 लिस्टिंग मचाए रखेंगे प्राइमरी मार्केट में हलचल

शनिवार को स्पेशल सेशन खुलने के बाद गेल इंडिया का स्टॉक सुबह 11:44 पर 2.31 फीसदी की तेजी के साथ 208 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

आपको बता दे कि गेल इंडिया ने हाल में ही मार्च क्वार्टर का रिजल्ट पेश किया है. जिसके बाद स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म सिटी ने पॉजिटिव रुख अपनाया हुआ है.

सिटी ने दी खरीदारी की रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने गेल इंडिया के स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग जारी रखी है ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाते हुए 230 रुपए प्रति शेयर कर दिया है.

ये भी पढ़ें– गुड मॉर्निंग: छुट्टी के दिन आज पैसा कमाने का मौका, खुला रहेगा शेयर बाजार, बस बदली शर्तों के साथ होगा कारोबार

नेट प्रॉफिट

फाइनेंशियल ईयर 2023–24 में गेल इंडिया कंपनी का नेट प्रॉफिट 67 फीसद से उछाल करके 836 करोड़ पर रिपोर्ट हुआ है फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 5302 करोड़ पर रिपोर्ट हुआ था.

रिवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन

दूसरी तरफ फाइनेंशियल ईयर 2024 के दौरान गेल इंडिया कंपनी का रिवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन बढ़कर के 130638 करोड़ पर रिपोर्ट हुआ है वहीं फाइनेंशियल ईयर 2023 के दौरान कंपनी का रिवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 144302 करोड़ पर रिपोर्ट हुआ था.

ये भी पढ़ें– Quest Laboratories IPO को अब तक मिला 20 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन, चेक करें GMP और अन्य डिटेल्स

गेल इंडिया स्टॉक प्रदर्शन

गेल इंडिया कंपनी के स्टॉक प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक सप्ताह में यह स्टॉक दो फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुका है वहीं पिछले 1 महीने में स्टॉक ने करीब 4.59 फ़ीसदी की तेजी देखने को मिली है ईयर टू डेट के आधार पर स्टॉक में करीब 18% से अधिक का रिटर्न दिया है वहीं पिछले 1 साल में स्टॉक 78.50 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुका है वहीं पिछले 3 साल में स्टॉक ने करीब 92 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top