All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Kronox Lab Sciences IPO: 3 जून को खुल रहा इस कंपनी का आईपीओ, GMP दे रहा तगड़ी कमाई के संकेत

IPO

Kronox Lab Sciences IPO: आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है. 3 जून यानी सोमवार को क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का आईपीओ खुलने वाला है. इस आईपीओ में 3 जून से 5 जून, बुधवार तक पैसे लगाए जा सकते हैं. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 130.15 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड तय कर दिया है. खास बात ये है कि कंपनी ग्रे मार्केट पर दमदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. ऐसे में निवेशकों को अच्छी कमाई हो सकती है.

ये भी पढ़ें जानिए Beacon Trusteeship IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के स्टेप्स, जीएमपी और अन्य डिटेल्स

कंपनी ने कितना तय किया प्राइस बैंड

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज ने अपने 130.15 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्राइस बैंड 129 रुपये से 136 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. कंपनी ने 110 शेयरों का एक लॉट साइज तय किया है. ऐसे में रिटेल निवेशक कम से कम 1 लॉट साइज यानी 14,960 रुपये से निवेश कर सकते हैं. वहीं, अधिकतम 13 शेयरों का लॉट साइज ले सकेंगे. ऐसे में इस आईपीओ में अधिकतम 1,94,480 रुपये का निवेश किया जा सकता है. इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा, रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा और हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. कंपनी में एंकर निवेशकों से 31 मई को कुल 39.04 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

ये भी पढ़ेंआज से खुल गया है दमदार कंपनी का IPO, कीमत 100 रुपये से कम, पैसा पहले दिन होगा डबल!

ये हैं आईपीओ से जुड़े जरूरी डेट्स

आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 6 जून 2024 को होगा. वहीं, शेयरों का रिफंड 7 जून को होगा. डीमैट खाते में शेयरों को 7 जून को क्रेडिट किया जाएगा. शेयरों की लिस्टिंग 10 जून को होगी.

ये भी पढ़ेंVilas Transcore Limited IPO: अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के स्टेप्स, जीएमी और अन्य डिटेल्स जानें

GMP दे रहा तगड़ी कमाई के संकेत

आईपीओ खुलने से पहले ही क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के शेयर ग्रे मार्केट में तगड़ी कमाई के संकेत दे रहे हैं. investorgain.com के मुताबिक, 1 जून को कंपनी के शेयर 82 रुपये के जीएमपी यानी 60.29 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. लिस्टिंग के दिन तक यह स्थिति बनी रहती है तो कंपनी के शेयर 218 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top