All for Joomla All for Webmasters
खेल

Hot Star ही नहीं अब यहां भी देख सकेंगे टी20 वर्ल्‍ड कप- वो भी बिल्‍कुल फ्री, ओलंपिक का भी होगा लाइव टेलीकास्‍ट

रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में अपना पहला मैच पांच मई को खेलेगी. टी20 वर्ल्‍ड के के मैचों का सीधा प्रसारण डिजनी हॉट स्‍टार और स्‍टार स्‍पोर्ट्स तो पहले से ही कर रहे हैं. अब दूरदर्शन पर भी इन मैचों को देखा जा सकता है और वो भी फ्री में.

ये भी पढ़ें– दिनेश कार्तिक ने बर्थडे पर किया संन्यास का ऐलान, लिखा इमोशनल पोस्ट, कोच और फैंस को कहा शुक्रिया

नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍ड कप एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसे देखने की इच्‍छा हर क्रिकेट फैन में रहती है. कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि बेहद महंगा चैनल होने के कारण लोग उसे नहीं खरीद पाते और वो वर्ल्‍ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को मिस कर जाते हैं. इस बार ऐसे क्रिकेट फैन्‍स को ज्‍यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आपके मैच देखने का इंतजार भारत सरकार ने कर दिया है. इस बार टी20 वर्ल्‍ड कप का प्रसारण केवल डिजनी हॉटस्‍टार पर ही नहीं बल्कि दूरदर्शन पर भी होगा. डीडी स्‍पोर्ट्स के माध्‍यम से लोग टी20 वर्ल्‍ड कप के साथ-साथ पेरिस ओलंपिक और विंबलडन का लाइव टेलीकास्‍ट भी देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें– T20 World Cup: भारत के टी20 वर्ल्ड कप मैच कब और कहां देखें? टूर्नामेंट का फॉर्मेट, ग्रुप और मैच का वक्त, सबकुछ यहां

प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने सोमवार को मीडिया के साथ बातचीत के दौरान यह घोषणा की. प्रसार भारती ने इस मौके पर टी20 विश्व कप के लिए विशेष गान ‘जज्बा’ भी लॉन्च किया. दूरदर्शन ने 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस ओलंपिक और 28 अगस्त से आठ सितंबर तक पेरिस पैरालंपिक का सीधा प्रसारण, स्थगित प्रसारण और मुख्य आकर्षण के प्रसारण की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ें– रोहित शर्मा के पास टी20I में 4000 रन पूरे करने का मौका, अब तक सिर्फ 2 बल्लेबाज कर सके ऐसा

साथ ही छह से 14 जुलाई तक भारत के जिम्बाब्वे दौरे का भी प्रसारण किया जाएगा. टी20 विश्व कप के बाद इस दौरे पर पांच टी20 मैच खेले जाएंगे. प्रेस रिलीज के अनुसार 27 जुलाई के सात अगस्त तक श्रीलका में भारत की सीमित ओवरों की सीरीज का लाइव टेलीकास्‍ट भी डीडी स्पोर्ट्स पर होगा. दूरदर्शन इसके अलावा फ्रेंच ओपन और विंबलडन के फाइनल का भी प्रसारण करेगा. बताया गया, ‘‘प्रसार भारती अपने खेल चैनल पर विभिन्न खेल लीग और प्रतियोगिताओं को दिखाने के लिए विभिन्न खेल संस्थाओं और एजेंसियों के साथ बातचीत के अग्रिम चरण में है.’’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top