When and where to watch India vs Pakistan Live : T20 वर्ल्ड कप 2024 के जिस मुकाबले को देखने का महीनों से इंतजार किया जा रहा था, वह अब से कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है. जी हां, भारत और पाकिस्तान के बीच आज (9 जून) को भिड़ंत होनी है. यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है.
ये भी पढ़ें– Rohit Sharma Emotional: बोलते-बोलते रुक गए रोहित, द्रविड़ की विदाई और कप्तान की आंखें नम, बयान सुन पसीज जाएगा दिल
India vs Pakistan How to Watch Free : T20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार (9 जून) का दिन बेहद अहम होने वाला है. फैंस भी महीनों से इसी दिन का इंतजार कर रहे हैं. वो इसलिए क्योंकि इस मेगा ICC इवेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है. यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. एक तरफ भारत ने आयरलैंड को हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया. वहीं, पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में अमेरिका से शिकस्त झेलनी पड़ी. भारत और पाकिस्तान के बीच यह टी20 वर्ल्ड कप में 8वीं भिड़ंत होगी. इस मैच का कोई भी मोमेंट फैंस मिस नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में आइए आपको मैच से जुड़ी हर जानकारी बताते हैं कि भारतीय समयानुसार मुकाबला कब शुरू होगा और कैसे फ्री में इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें– भारत-पाक मैच से पहले बुरी खबर… कंधे पर गेंद लगने से रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे रोहित शर्मा, कितनी गंभीर है चोट?
9 जून को कितने बजे शुरू होगा भारत और पकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच?
भारत और पाकिस्तान का मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. इसका टॉस आधे घंटे पहले यानी 7:30 बजे होना तय है.
किस मैदान पर खेला जाएगा भारत और पकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच?
भारत और पकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है.
टीवी पर कहां देखे सकते हैं भारत और पकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच?
इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा. स्टार स्पोर्ट्स के पास टी20 वर्ल्ड कप के सभी प्रसारण अधिकार हैं. इसके अलावा DD स्पोर्ट्स चैनल पर भी यह मुकाबला देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें– बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I के बने शहंशाह, रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर खिसके
भारत और पकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच फ्री में कैसे देखें?
भारत और पकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच को डिज्नी+ हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर देखा जा सकता है. मोबाइल पर यह एप मुकाबले की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग करेगा.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.