All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI में कार लोन पर सबसे कम ब्याज! 10 लाख की गाड़ी खरीदने पर आएगी इतनी किस्त, सिबिल अच्छा तो और कम इंटरेस्ट

SBI के कार लोन पर ब्याज की दरें 8.75 फीसदी से 9.80 प्रतिशत सालाना तक जाती हैं. हालांकि, सिबिल स्कोर पर भी इंटरेस्ट रेट निर्भर करता है.

ये भी पढ़ें– Free Aadhaar Update: पहचान और पते के लिए कौन-से डॉक्यूमेंट करें अपलोड, 14 जून से पहले निपटाएं आधार कार्ड का काम

SBI Car Loan: कार, होम या पर्सनल लोन, सभी बैंक देते हैं लेकिन सवाल है कि कौन-सा बैंक कम ब्याज पर लोन देता है. खासकर, अगर आप कार लोन लेने जा रहे हैं तो आपको यह चेक कर लेना चाहिए कि कौन-सा बैंक आपको लो इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है. बैंक बाजार के अनुसार, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में ऑटो लोन पर सबसे कम ब्याज दरें हैं.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कार लोन पर ब्याज की दरें 8.75 फीसदी से 9.80 प्रतिशत सालाना तक जाती हैं. हालांकि, सिबिल स्कोर और गाड़ी के प्रकार पर भी इंटरेस्ट रेट निर्भर करता है. अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको न्यूनतम ब्याज पर लोन मिल सकता है. आइये जानते हैं कैसे?

ये भी पढ़ें– EPFO: 78 लाख से ज्यादा पेंशनभोगी ध्यान दें; घर बैठे जमा होगा लाइफ सर्टिफिकेट, नहीं लगाने होंगे चक्कर

क्रेडिट स्कोर बड़ा फैक्टर

अगर आप एसबीआई से कार लोन ले जा रहे हैं और आपका क्रेडिट स्कोर 800 या उससे ज्यादा है तो 3 से 5 साल की अवधि वाले कार लोन पर ब्याज की दर 8.85 फीसदी होगी. वहीं, अगर आपका क्रेडिट स्कोर 775-779 के बीच है तो समान अवधि के कार लोन पर इंटरेस्ट रेट 9 फीसदी होगा. अगर, सिबिल स्कोर 757-774 के बीच रहा तो ब्याज दर 9.10 प्रतिशत हो जाएगी.

एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in/web/interest-rates/interest-rates/loan-schemes-interest-rates/auto-loans पर जाकर आप क्रेडिट स्कोर के अनुसार, इंटरेस्ट रेट के बारे में जान सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Special Bank FD: इन बैंकों की स्पेशल एफडी स्कीम जून में हो रही खत्म, जल्द से जल्द करें निवेश

10 लाख के लोन पर कितनी EMI

अगर आप एसबीआई से 5 साल की अवधि के लिए 10,00000 रुपये का कार लोन लेते हैं और आपका सिबिल स्कोर 800 से ज्यादा है तो आपको 8.85 फीसदी की ब्याज दर से लोन मिलेगा. इस हिसाब से आपकी मंथली ईएमआई 20,686 रुपये होगी.

10,00000 रुपये के लोन पर 5 साल में आपको कुल 12,41138 रुपये चुकाने होंगे यानी 2,41,138 रुपये इंटरेस्ट रेट अदा करना होगा. हालांकि, लोन लेने से पहले एसबीआई के आधिकारि साइट पर इंटरेस्ट रेट और कार लोन से जुड़ी शर्तों को जरूर देखें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top