All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज TCS, Adani Ports, Dalmia Bharat, Paytm समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 10 जून 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में TCS, Adani Ports, Bajaj Finance, Dalmia Bharat, Paytm, PTC India, PNB, Gland Pharma, Coromandel International, Mphasis, RailTel Corporation of India, Apeejay Surrendra Park Hotels, Inox Wind, Adani Enterprises, Dr. Reddy’s Lab, KEC International, Lupin, Jubilant Pharmova जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें– Kronox Lab Sciences IPO: 10 जून को मुनाफा होगा या घाटा, लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट क्या दे रहा सिग्नल

TCS

देश की दिग्गज आईटी कंपनीटी सीएस ने जेन-एआई प्‍लेटफॉर्म ‘विज्डमनेक्स्ट’ पेश किया. यह एकीकृत मंच कंपनियों को अगली पीढ़ी की टेक्‍नोलॉजी को बड़े पैमाने पर, कम लागत पर और रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के भीतर तेजी से अपनाने में सक्षम बनाता है. टीसीएस ने कहा कि जेन-एआई को एक ही इंटरफेस में एकीकृत करने वाला यह प्‍लेटफॉर्म ग्राहकों के लिए व्यावसायिक समाधान विकसित करने और उन्हें पेश करने में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए बनाया गया है. 

Adani Ports

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) को कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर कंटेनर सुविधा के लिए पांच साल का परिचालन और रखरखाव (ओएंडएम) अनुबंध मिला है. एपीएसईजेड ने कहा कि इसके साथ ही उसे स्वीकृति पत्र (एलओए) की तारीख से सात महीने के भीतर माल ढुलाई उपकरण लगाना होगा.

ये भी पढ़ें– Dividend Stocks: अगले सप्ताह 36 कंपनियों के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट; Tata Motors, Asian Paints, Raymond समेत ये नाम शामिल

Dalmia Bharat

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि डालमिया सीमेंट, एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, ने सोलरक्राफ्ट पावर की 26 फीसदी इक्विटी शेयर पूंजी और 26 फीसदी कन्‍वर्टेबल डिबेंचर हासिल करने के लिए एक शेयर सब्‍सक्रिप्‍शन एग्रीमेंट, शेयर होल्‍डर्स एग्रीमेंट और बिजली खरीद समझौते में प्रवेश किया है. 

Paytm

भारत में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) बाजार में पेटीएम की हिस्सेदारी लगातार चौथे महीने गिर गई. एनपीसीआई के आंकड़ों के मुताबिक, मई में कुल यूपीआई लेनदेन में इसकी हिस्सेदारी 8.1 फीसदी थी, जो जनवरी में 13 फीसदी थी.

ये भी पढ़ें– TCS के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, पांच दिनों में हुई 80,000 करोड़ रुपये की कमाई

PTC India 

बिजली कारोबार समाधान प्रदाता पीटीसी इंडिया का मार्च तिमाही में मुनाफा करीब 30 फीसदी घटकर 91.11 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 91.11 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 129.34 करोड़ रुपये था. कंपनी का कुल वॉल्‍यूम 10 फीसदी बढ़कर 18.02 अरब यूनिट तक पहुंच गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 16.39 अरब यूनिट थी. 

PNB

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने की रणनीति के तहत दुबई में अपना प्रतिनिधि कार्यालय खोलने की योजना बनाई है. पीएनबी के प्रबंध निदेशक (एमडी) अतुल कुमार गोयल के अनुसार बैंक को दुबई में प्रतिनिधि कार्यालय खोलने के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गई है और विनियामक मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है. अगर सभी नियामकीय मंजूरियां समय पर मिल जाती हैं तो उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में प्रतिनिधि कार्यालय खुल जाएगा.  

Gland Pharma

ग्लैंड फार्मा ने प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीनिवास सादु को कार्यकारी चेयरमैन और सीईओ के रूप में पदोन्नत किया है. कंपनी ने कहा कि उनकी नियुक्ति 10 जून से प्रभावी है. इस दवा कंपनी ने बयान में कहा कि सादु ने 25 अप्रैल, 2019 को एमडी और सीईओ की भूमिका संभालते हुए कंपनी की वृद्धि और सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top