All for Joomla All for Webmasters
वित्त

नहीं टूटेगा उच्च शिक्षा का सपना, बगैर कुछ गिरवी रखे मिलेगा 7.5 लाख रुपये का लोन, जानिए कैसे

education_loan

उच्च शिक्षा के लिए अगर आप लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको 7.5 लाख रुपये तक का लोन बगैर किसी कोलेट्रल के मिल सकता है. आमतौर पर बैंक 4 लाख रुपये से अधिक के एजुकेशन लोन के लिए गारंटर या कोलेट्रेल की मांग करते हैं.

नई दिल्ली. कई बार उच्च शिक्षा का सपना केवल पैसों की कमी के कारण टूट जाता है. बैंक भी केवल 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन ही बिना किसी कोलेट्रल के नहीं दे पाते हैं. ऐसे में एक सरकारी स्कीम बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए काम आ सकती है. इस स्कीम का नाम है क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम फोर एजुकेशन लोन. इस स्कीम में 7.5 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन बगैर किसी कोलेट्रल के मिल जाता है. साथ ही आपको किसी थर्ड पार्टी गारंटी की भी जरूरत नहीं होती है.

ये भी पढ़ें– HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए डबल बोनांजा, EMI का बोझ हुआ कम, FD पर पहले से ज्यादा रिटर्न

सरकार ने उन बैंकों की लिस्ट भी जारी की हुई जहां से आप इस स्कीम के तहत 7.5 लाख रुपये तक का कोलेट्रल फ्री लोन ले सकते हैं. इन बैकों के नाम आप इस पेज पर देख सकते हैं. सरकार के निर्देशानुसार, इस स्कीम से जुड़ा कोई भी बैंक इस लोन के लिए रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट में 2 फीसदी से अधिक का इजाफा नहीं कर सकता है. उदाहरण के लिए अगर बेंचमार्क ब्याज दर 5 फीसदी है तो बैंक एजुकेशन लोन के लिए ब्याज को 7 फीसदी से ज्यादा नहीं कर सकता.

ये भी पढ़ें– SBI Bank की सीनियर सिटीजन के लिए खास योजना, मिलेगा 7.90% का इंटरेस्ट

इन पैमानों पर उतारना होगा खरा
सरकार द्वारा 2015 में शुरू इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए कुछ मानदंडों को पूरा करना भी जरूरी है. वह छात्र आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आता हो. उसके परिवार की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपये से अधिक न हो. छात्र ने देश या विदेश की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया हो जिसे मान्यता प्राप्त हो.

ये भी पढ़ें– BOB Fixed Deposit: बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

क्या है इस स्कीम का लाभ
पहला लाभ कि इस स्कीम के तहत 7.5 लाख रुपये तक के लोन पर न कुछ गिरवी रखने की जरूरत है और न ही किसी गारंटर की आवश्यकता है. दूसरा लाभ यह कि अगर पढ़ाई का खर्च 7.5 लाख रुपये के आगे भी निकलता है तो भी इतनी रकम तक के लोन के लिए छात्र पात्र होगा. आप 4 लाख रुपये तक का लोन बगैर किसी मार्जिन के ले सकते हैं. अगर देश में पढ़ने के लिए 4 लाख रुपये से अधिक का लोन लेते हैं तो मार्जिन मनी 5 फीसदी होगी. वहीं, अगर विदेश जाते हैं तो यह 15 फीसदी हो जाएगा. मार्जिन मनी को आप डाउनपेमेंट की तरह देख सकते हैं. यानी आपकी पढ़ाई पर अगर 4 लाख रुपये खर्च होने हैं तो आपको पूरा पैसा लोन से मिल जाएगा. वहीं, 4 लाख से ऊपर जाने पर देश में पढ़ाई के लिए आपको कुल रकम का 95 फीसदी तक लोन मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top