All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज Ambuja Cement, Tata Motors, Wipro, RITES समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 14 जून 2024 को कुछ शेयर (Stocsk in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Ambuja Cement, Vodafone Idea, Tata Motors, Wipro, RITES, Suven Pharma, LIC, Zaggle Prepaid Ocean, Franklin Industries, NALCO, Sterlite Technologies, Cupid जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें– ओला इलेक्ट्रिक को आईपीओ लाने की सेबी ने दी मंजूरी, 7250 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना

Ambuja Cement

अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने 10,422 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीसीआईएल) का अधिग्रहण करने की घोषणा की. इस अधिग्रहण के लिए दोनों कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत अंबुजा सीमेंट्स पीसीआईएल के मौजूदा प्रवर्तक समूह पी प्रताप रेड्डी एवं परिवार से कंपनी के 100 फीसदी शेयर खरीदेगी. हैदराबाद स्थित पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण से अडानी ग्रुप की सीमेंट उत्पादन क्षमता में 1.4 करोड़ टन सालाना की बढ़ोतरी होगी.

Vodafone Idea

वोडाफोन-आइडिया ने अपने विक्रेताओं नोकिया इंडिया और एरिक्सन इंडिया को आंशिक बकाया चुकाने के लिए 2458 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित करने की घोषणा की. वोडाफोन आइडिया ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी के अनुवर्ती निर्गम मूल्य की तुलना में करीब 35 फीसदी अधिक कीमत पर प्रीफरेंशियल शेयर अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है. यह छह महीने की ‘लॉक-इन’ अवधि के साथ आता है. 

ये भी पढ़ें– Magenta Lifecare IPO Listing: ‘मजेंटा’ कंपनी का बड़ा धमाल, 28% प्रीमियम पर एंट्री के बाद शेयर अपर सर्किट पर

Tata Motors

टाटा मोटर्स की पंच.ईवी और नेक्सॉन.ईवी फाइव स्‍टार भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (भारत-एनसीएपी) रेटिंग पाने वाली पहले इलेक्ट्रिक व्‍हीकल बन गए हैं. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि पंच.ईवी और नेक्सॉन.ईवी को फाइव स्‍टार भारत एनसीएपी रेटिंग के लिए टाटा मोटर्स को बधाई. 

Wipro

विप्रो ने विश्व स्तर पर ग्राहकों की सेवा के लिए विप्रो क्लाउड स्टूडियो के कोडाथी कार्यालय में जेनएआई समाधान लॉन्च करने के लिए हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज के साथ सहयोग की घोषणा की है. इससे परिचालन दक्षता और ग्राहक अनुभव में बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें– Prestige Estates Projects IPO: हॉस्पिटैलिटी बिजनेस के इश्यू के लिए कंपनी ने तय किया बैंकर

RITES

राइट्स ने मेट्रो रेलवे प्रणालियों के संचालन और प्रबंधन परियोजनाओं में सहयोग के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कि हैं. इसमें रोलिंग स्टॉक, डिपो प्रबंधन, स्टेशन प्रबंधन, रेलवे बुनियादी ढांचे का रखरखाव और अन्य शामिल होंगे.

Suven Pharma

सुवेन फार्मास्युटिकल्स ने कहा कि वह हैदराबाद स्थित सपाला ऑर्गेनिक्स में 229.5 करोड़ रुपये में 67.5 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. सुवेन ने सपाला ऑर्गेनिक्स में निवेश के लिए एक एग्रीमेंट किया है. कंपनी ने कहा कि वह वित्त वर्ष 2026-27 के बाद लक्षित कंपनी में शेष इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा करने की उम्मीद करती है, जो कुछ शर्तों के पूरा होने के अधीन है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top