All for Joomla All for Webmasters
टेक

Airtel ग्राहकों की मौज, अब इस प्लान में 56 की जगह 70 दिन की मिलेगी वैलिडिटी, कीमत रहेगी पहले जैसी

airtel

एयरटेल ने अपने 395 रुपये वाले प्लान में अब 56 दिन की जगह 70 दिन की वैलिडिटी दिया जा रहा है. ऐसे में ग्राहकों को अब पहले वाली कीमत में ही ज्यादा डेटा मिलेगा.

नई दिल्ली. भारती एयरटेल ने अपन 395 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाकर अब 70 दिन कर दिया है. इस प्लान को कंपनी ने 56 दिन की वैलिडिटी के साथ उतारा था. हालांकि, प्लान के बाकी बेनिफिट्स पहले जैसे रहेंगे. शायद कंपनी ने ये माना कि ये प्लान ग्राहकों को ज्यादा कीमत होने की वजह से रास नहीं आ रहा है. आपको बता दें कि रिलायंस जियो की ओर से भी 395 रुपये का प्लान ऑफर किया जाता है. लेकिन, इसमें 84 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जाता है.

ये भी पढ़ें– Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने तैयार किया ऐसा प्लान, कम कीमत में 70 दिन तक मिलेगा इतना कुछ

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल के 395 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 600SMS और 6GB डेटा ऑफर किया जाता है. लेकिन, अनलिमिटेड 5G डेटा इसमें नहीं दिया जाता है. अब कंपनी ने प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाकर 56 दिन से 70 दिन कर दिया है. यानी ग्राहकों को अब इस प्लान में दो हफ्ते की ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी. जबकि, कीमत पहले ही जैसी रहेगी. ऐसे में ये प्लान अब ग्राहकों के लिए एक तरह से सस्ता हो गया है.

ये भी पढ़ें– Google Lookup Feature: फोन में Truecaller जैसे ऐप्स की खत्म हो जाएगी जरूरत, गूगल ला रहा तगड़ा जुगाड़

लेकिन, दूसरी तरफ जियो के प्लान की बात करें तो अभी भी कंपनी का 395 रुपये वाला एक कदम आगे है. क्योंकि, इसमें एयरटेल की तुलना में 14 दिन की वैलिडिटी ज्यादा ऑफर की जा रही है. आपको बता दें कि एयरटेल के प्लान में कुछ बेनिफिट्स जैसे Airtel Thanks बेनिफिट्स, Apollo 24|7 Circle, फ्री Hellotunes और Wynk Music का फ्री एक्सेस दिया जाता है.

ये भी पढ़ें– Airtel का 35 दिनों का प्लान, फ्री मिलेगी अनलिमिटेड कॉल और SMS की सर्विस

395 रुपये प्लान की बात करें तो ये एक तरह से वैल्यू प्लान है. ये उनके लिए है जिन्हें डेटा से ज्यादा कॉलिंग सर्विस की जरूरत होती है. क्योंकि, इसमें थोड़ा डेटा भी मिलता है जो इमरजेंसी में यूजर्स के काम आ सकता है. साथ ही ग्राहक इमरजेंसी में ज्यादा डेटा जरूरत पड़ने पर डेटा वाउचर भी खरीद सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top