आम बजट की तारीख का ऐलान हो गया है. 23 जुलाई को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.
Budget 2024: आम बजट की तारीख का ऐलान हो गया है. लोकसभा में 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा. बजट सत्र की तारीखों का ऐलान करते हुए, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल प्लेटफार्म X पर पोस्ट किया, “माननीय राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र, 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई, 2024 से 12 अगस्त, 2024 तक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.”
ये भी पढ़ें:- FSSAI की टेस्ट में पास हुए दो बड़े मसाला ब्रांड, 111 कंपनियों पर गिरी गाज, 4000 सैंपल की जांच जारी
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि लोकसभा में 23 जुलाई को आम बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 सरकार का पूर्ण बजट पेश करेंगी. इससे पहले उन्होंने इस साल 1 फरवरी को संसद में अंतरिम बजट पेश किया था.
ये भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव में 99 के बाद कांग्रेस को फिर मिली ताकत, अब 6 विधायक हो गए शामिल
बजट में क्या खास होगा
केंद्र में तीसरी बार सरकार बनने के बाद इस बजट में मोदी सरकार का फोकस, कृषि क्षेत्र, रोजगार , पूंजीगत व्यय की गति को बनाए रखने और राजस्व वृद्धि को बढ़ाने पर होगा. इसके अलावा, जीएसटी को सरल बनाना और टैक्स अनुपालन से जुड़े बोझ को कम करना भी सरकार के एजेंडे में शीर्ष पर रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:- जी का जंजाल बनी बारिश… असम में बाढ़ से त्राहिमाम, UP-बिहार तक शिमला वाला मौसम, IMD का बड़ा अलर्ट
टैक्सपेयर्स को राहत की उम्मीद
इस बजट में नौकरी पेशा और टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिल सकती है. ऐसे कयास लगाए जा रहे कि सरकार इनकम टैक्स में छूट का दायरा बढ़ाने के साथ नौकरीपेशा को 50 हजार की अतिरिक्त टैक्स छूट भी दे सकती है.
टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार नौकरीपेशा को बड़ी राहत देते हुए स्टैंडर्ड डिडक्शन को दोगुना कर सकती है. अभी हर फाइनेंशियल ईयर में 50000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलता है. यह नौकरीपेशा के खर्चे के एवज में दिया जाता है और इसके लिए कोई डॉक्यूमेंट लगाने की जरूरत नहीं होती है.