IPO Updates: एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 67.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि बंसल वायर इंडस्ट्रीज के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 59.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
ये भी पढ़ें:- पहले दिन 100% सब्सक्रिप्शन, IPO पर दांव लगाने का आखिरी मौका, GMP में तेजी
नई दिल्ली. स्टील के तार बनाने वाली कंपनी बंसल वायर इंडस्ट्रीज (Bansal Wire) और फार्मा सेक्टर की कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Emcure Pharmaceuticals) के आईपीओ को निवेशकों की ओर से बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है. दोनों कंपनियों के पब्लिक इश्यू शुक्रवार (5 जुलाई) को बंद हुए.
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 67.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई के डेटा के मुताबिक, आरंभिक शेयर बिक्री में 1,37,03,538 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 92,99,97,390 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. क्यूआईबी के हिस्से को 195.83 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के सेगमेंट को 48.32 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. खुदरा आरआईआई के लिए 7.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
ये भी पढ़ें:- HDFC बैंक के लिए आई बुरी खबर… झटके में 53000 करोड़ का नुकसान! 4% से ज्यादा टूटे शेयर
एमक्योर ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 960-1,008 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ के तहत 800 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं. इसमें प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों ने ऊपरी मूल्य दायरे से 1,152 करोड़ रुपये के 1.14 करोड़ इक्विटी शेयर ओएफएस के तहत रखा है.
ये भी पढ़ें:- Emcure Pharma IPO: संस्थागत निवेशकों के दम पर 68 गुना सब्सक्राइब हुआ एमक्योर फार्मा का आईपीओ, दमदार लिस्टिंग की उम्मीद
बंसल वायर इंडस्ट्रीज के आईपीओ को भी मिला बंपर रिस्पॉन्स
बंसल वायर इंडस्ट्रीज के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन शुक्रवार को 59.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई के डेटा के मुताबिक, आरंभिक शेयर बिक्री में 2,14,60,906 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,27,85,23,754 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के सेगमेंट को 51.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि आरआईआई के लिए 13.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. क्यूआईबी के हिस्से को 146.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
इस पब्लिक इश्यू के तहत 745 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं और इसमें ओएफएस नहीं है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग कर्ज भुगतान, कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.