All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Q1 Results: दमानी की कंपनी ने जारी किया दमदार रिजल्ट, 18% उछाल के साथ 774 करोड़ का मुनाफा

Q1 Results: राधाकिशन दमानी प्रमोट एवेन्यू सुपरमार्ट ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. 18 फीसदी के उछाल के साथ कंपनी का नेट प्रॉफिट 774 करोड़ रुपए रहा.

ये भी पढ़ें Petrol-Diesel: 14 जुलाई की सुबह-सुबह क्या पेट्रोल डीजल की कीमतों में आई कमी? चेक करिए अपने शहर का हाल

राधाकिशन दमानी प्रमोटेड कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट ने Q1 के लिए रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू सालाना 18.6% उछाल के साथ 14069 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट 17.5% उछाल के साथ 774 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर इस हफ्ते 4950 रुपए (DMart Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ेंTATA और BSNL की बड़ी डील, मिलेगा फास्ट इंटरनेट, Jio Airtel की बढ़ी टेंशन

DMart Q1 Results

राधाकिशन दमानी प्रमोटेड कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट ने Q1 के लिए रिजल्ट जारी किया है. Avenue Supermarts का रेवेन्यू 14069 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 11865 करोड़ रुपए था. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1221 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 1035 करोड़ रुपए था. एबिटा मार्जिन 8.7% रहा. नेट प्रफिट 659 करोड़ रुपए से बढ़कर 774 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 5.5% रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 11.89 रुपए रहा जो एक साल पहले 10.14 रुपए था.

ये भी पढ़ेंRBI के डिप्टी गवर्नर का बड़ा बयान, 2031 तक दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत

जून तिमाही में 6 नए स्टोर खोले गए

रिजल्ट को लेकर कंपनी के CEO  एंड मैनेजिंग डायरेक्टर नेविल नोरोनाह ने कहा कि Q1 रेवेन्यू ग्रोथ  हेल्दी रहा और इसमें जनरल मर्चेंडाइज और अपैरल्स का बड़ा योगदान रहा. यह का ग्रोथ हेल्दी है और मार्जिन्स बेहतर हो रहा है. जून तिमाही में 6 नए स्टोर खोले गए. इसके साथ ही स्टोर्स की कुल संख्या 371 पर पहुंच गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top