All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Billi Ka Video: अपने बच्चे के लिए 4 कुत्तों से भिड़ गई बहादुर बिल्ली, यूजर बोले- जानवरों की John Wick | देखें वीडियो

Cat Ka Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि बिल्ली के बच्चे को एक गली में आवारा कुत्ते घेर लेते हैं. तभी कहीं से उस बिल्ली की मां वहां पहुंच जाती है.

ये भी पढ़ेंViral Video: ये है असली वंडरवुमन ! साड़ी पहनकर 140 kg वजन उठाती महिला का वीडियो वायरल, देखकर दंग रह गए यूजर्स

Cat Dog Fight Video: हम अक्सर कुत्तों और बिल्लियों के साथ खेलते हुए प्यारे वीडियो देखना पसंद करते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में कुछ अलग ही देखने को मिला. ये वीडियो बता रही है कि इंसान हो या जानवर मां का साहस किसी रूप में कम नहीं होता और वो अपने बच्चों के लिए किसी से भी भिड़ सकती है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक अकेली बिल्ली अपने बच्चे को बचाने के लिए गली के चार-चार कुत्तों से पंगा ले रही है. रेडिट पर वायरल हो रही इस वीडियो में देख सकते हैं कि बिल्ली के बच्चे को बड़े कुत्तों द्वारा घेर लिया गया था. जैसे ही कुत्तों में से एक ने छोटी बिल्ली पर हमला किया, तभी वहां उसकी मां आ गई.

ये भी पढ़ें:–1 अक्टूबर से बदल जाएगा F&O से जुड़ा यह खास नियम, जानिए निवेशकों पर क्या होगा असर

दोनों बिल्लियां भागने में हुई सफल

बड़ी बिल्ली ने बिना समय गंवाए अपने तीखे पंजों और कौशल से गली के कुत्तों से लड़कर अपने बच्चे की रक्षा की. भीषण संघर्ष के दौरान, छोटी बिल्ली घटनास्थल से भागने में सफल हो जाती है जबकि बड़ी बिल्ली कुत्तों से लड़ना जारी रखती है. कुछ देर बाद निडर बिल्ली भी खतरनाक स्थिति से सफलतापूर्वक बच निकलती है, जिससे दर्शक आश्चर्यचकित रह जाते हैं.

कीनू रीव्स से की तुलना

कमेंट सेक्शन में लोगों ने अनुमान लगाया कि दोनों बिल्लियां मां और बेटी हो सकती हैं. इस बीच, अन्य लोगों ने मजाकिया तौर पर बड़ी बिल्ली की हरकतों की तुलना कीनू रीव्स के सबसे प्रिय किरदार जॉन विक से की. कुछ लोगों ने मजाक में यह भी कहा कि बिल्ली कुंग फू लड़ रही है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, ‘बिल्ली ने दूसरी बिल्ली को चार कुत्तों के हमले से बचाया.’

ये भी पढ़ें:– क्‍या आपको भी महंगा मिल रहा प्‍याज? सरकार ने फिर खोल दी अपनी दुकान, सस्‍ता चाहिए तो यहीं से खरीदें

पोस्ट को 80,000 से ज़्यादा बार देखा गया

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘वह बिल्ली कुंग फू लड़ रही थी.’ एक अन्य ने लिखा, ‘यही कारण है कि काले भालू घरेलू बिल्लियों से भागते हैं. बिल्लियों के पास 5 हथियार होते हैं और वे उन सभी से लड़ते हैं. सभी 4 पंजे और मुंह. कुत्तों के पास केवल मुंह होता है.’ ढेर सारी टिप्पणियों के साथ, Reddit पोस्ट को 80,000 से ज़्यादा बार देखा गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top