All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News : आज Adani Green, Airtel, Infosys, Coromandel सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 26 सितंबर 2024 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Green Energy, Reliance Power, Bharti Airtel, Infosys, Coromandel International, Vedanta, SpiceJet, IDFC First Bank, SML Isuzu, Gillette India, Garware Hi-Tech Films, HUDCO, Easy Fincorp, Greenlam Industries, Easy Trip Planners, ASK Automotive जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– NFO Alert: Tata AIA लाइफ इंश्योरेंस का नया फंड ऑफर, Nifty अल्फा 50 इंडेक्स फंड में क्या है खास?

Adani Green Energy

प्रमोटर संस्थाएं हिबिस्कस ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट और आर्डोर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग ने कंपनी में 2.96 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. हिबिस्कस ने 30 जुलाई से 18 सितंबर, 2024 के बीच 2.01 करोड़ इक्विटी शेयर (1.27% हिस्सेदारी) खरीदे, जबकि अर्दोर ने 19 सितंबर से 23 सितंबर, 2024 के बीच 2.67 करोड़ शेयर (1.69% हिस्सेदारी) खरीदे. 

Reliance Power

रिलायंस पावर की सब्सिडियरी कंपनी रोजा पावर ने सिंगापुर स्थित लेंडर वर्डे पार्टनर्स को 850 करोड़ रुपये के कर्ज का समय से पहले भुगतान कर दिया है. रिलायंस पावर के शून्य कर्ज की उपलब्धि के बाद, रोजा पावर अब कर्ज मुक्त होने की राह पर है.। कंपनी का लक्ष्य अगली तिमाही में अपने शेष कर्ज का निपटान करना है, और चालू वित्त वर्ष के अंत से पहले इस प्रक्रिया को पूरी कर लेना है. 

ये भी पढ़ें– KRN Heat Exchanger IPO : आईपीओ के पहले ही दिन जीएमपी 100% के पार, आपको क्यों कर लेना चाहिए Subscribe

Bharti Airtel

भारती एयरटेल ने फर्जी कॉल व संदेशों पर लगाम लगाने के लिए अपने नेटवर्क पर एआई आधारित टेक्‍नोलॉजी लागू करने की पूरी तैयारी कर रही है. कंपनी के मैनेजिंग डज्ञयरेक्‍टर और सीईओ गोपाल विट्टल ने ने कहा कि इस टैक्‍नोलॉजी की शुरुआत 26 सितंबर की मिडनाइट से की जाएगी, जो यूजर्स को संभावित फर्जी (स्पैम) कॉल व संदेशों के बारे में सचेत करेगी. 

Infosys

आईटी सेवा कंपनी ने स्वीडिश इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस कार ब्रांड पोलस्टार के साथ रणनीतिक सहयोग की घोषणा की है. साझेदारी पोलस्टार के इन-कार इंफोटेनमेंट विकास, सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, उपयोगकर्ता अनुभव और क्लाउड-संचालित डिजिटल सेवाओं पर केंद्रित होगी.

ये भी पढ़ें– बाजार में आ रहा सबसे बड़ा IPO, टूटेगा LIC का रिकॉर्ड, कंपनी के साथ जुड़ा है शाहरुख और दीपिका का नाम

Coromandel International

कंपनी ने सेनेगल स्थित रॉक फॉस्फेट खनन कंपनी बाओबाब माइनिंग एंड केमिकल्स कॉरपोरेशन (बीएमसीसी) में अतिरिक्त 8.82 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है, जिससे इसकी कुल हिस्सेदारी 53.8 फीसदी हो गई है. यह विस्तार परियोजनाओं को निधि देने और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 6.5 मिलियन डॉलर (54 करोड़ रुपये) के लोन के अलावा, बीएमसीसी में 3.84 मिलियन डॉलर (32 करोड़ रुपये) का निवेश करेगा.

Vedanta

वित्त वर्ष 2015 के लिए इक्विटी शेयरों पर चौथे इंटरिम डिविडेंड पर विचार करने के लिए कंपनी का निदेशक मंडल 8 अक्टूबर को बैठक करेगा. डिविडेंड के लिए शेयरधारक पात्रता निर्धारित करने की रिकॉर्ड तिथि 16 अक्टूबर निर्धारित की गई है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top