All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Land For Job Scam: चार्जशीट में ED का दावा- लालू यादव ही सबकुछ करते थे तय, वही हैं मुख्‍य साजिशकर्ता

Railway Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब स्‍कैम में ED ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. जांच एजेंसी का आरोप है कि राष्‍ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव ही रेलवे में नौकरी और उसके बदले जमीन तय करते थे.

नई दिल्‍ली/पटना. जमीन के बदले नौकरी मामले में राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ED ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. आरोप पत्र में राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव को मुख्‍य साजिशकर्ता बताया गया है. साथ ही दावा किया गया है कि रेलवे में नौकरी और उसके बदले जमीन का लेनदेन खुद लालू यादव ही तय करते थे. चार्जशीट में ईडी ने दावा किया है कि तत्‍कालीन रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने रेलवे में नौकरी देने के नामपर लोगों से रिश्‍वत के तौर पर प्‍लॉट लिए थे. ईडी की चार्जशीट के बाद लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें:- मेट्रो, रैपिड रेल के बाद अब दौड़ेगी ‘लाइट रेल’, देश में कहां चलाने की योजना, जानिए क्या है प्लान

चार्जशीट में ED ने दावा किया कि तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लोगों से रिश्वत के तौर पर लैंड प्‍लॉट लिए थे. आरोप है कि अपराध से अर्जित ज़मीन पर लालू यादव के परिवार का क़ब्ज़ा है. ED का आरोप है कि लालू यादव ने घोटाले की साज़िश इस तरह से रची कि अपराध से अर्जित ज़मीन पर कंट्रोल तो उनके परिवार का हो लेकिन ज़मीन सीधे इनसे और परिवार से लिंक न हो पाए. चार्जशीट के मुताबिक, प्रोसीड ऑफ़ क्राइम यानी अपराध से अर्जित आय को खपाने के लिए कई शैल कंपनियां खोली गई थीं और जमीनें उनके नाम पर करवाई गई थीं. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि रेलवे में नौकरी और उसके एवज में रिश्वत के तौर पर ज़मीन लेना दोनों लालू प्रसाद यादव ख़ुद तय कर रहे थे. इसमें उनका साथ परिवार और उनके करीबी अमित कात्याल दे रहे थे.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली से आगरा, मथुरा जाना हुआ महंगा! यमुना एक्सप्रेसवे पर बढ़ गया Toll Tax, 1 अक्टूबर से देना होगा इतना टोल

कौड़ियों के भाव ली जमीन
प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि रिश्वत के तौर पर ली गई कई लैंड प्‍लॉट ऐसे थे, जो लालू प्रसाद यादव के परिवार की ज़मीन के ठीक बराबर में थे. इन प्‍लॉट्स को कौड़ियों के दाम पर खरीदा गया था. अपराध से अर्जित आय के जरिये लालू के परिवार और उनसे जुड़ी कंपनियों के पास करीब 7 प्‍लॉट आए जो पटना के महुआ बाग में स्तिथ हैं. ईडी ने दावा किया है कि इनमें से चार ज़मीन के टुकड़े अपरोक्ष और परोक्ष रूप से राबड़ी देवी से जुड़ी हुई हैं. चार्जशीट में दावा किया गया है कि रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव का दानापुर के महुआ बाग गांव से पुराना नाता है, क्योंकि ये पटना के राजकीय पशु चिकित्सा महाविद्यालय के पास स्थित है, जहां लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्य साल 1976 में रहा करते थे.

ये भी पढ़ें:- जुल्फ लहरा देने मात्र से ही बरसने लगते थे करोड़ों रुपये, अब हकीकत आया सामने तो उड़ गए होश

भोला यादव के बयान का हवाला
ईडी ने चार्जशीट में आगे दावा किया कि भोला यादव ने पीएमएलए की धारा 50 के तहत दिए अपने बयान में स्वीकार किया है कि वह तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के ओएसडी थे. इसके अलावा भोला यादव ने कहा कि गिफ्ट डीड लालू यादव के पटना आवास (10, सर्कुलर रोड, पटना) पर हुई थी. रेल मंत्री के ओएसडी के रूप में भोला यादव की नियुक्ति की पुष्टि रेल मंत्रालय द्वारा जारी विभिन्न आदेशों के साथ-साथ सीबीआई की चार्जशीट से भी हुई है. लालू यादव से जब उनकी बेटी को करोड़ों रुपए की जमीन गिफ्ट के तौर पर मिलने को लेकर सवाल किए तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया और इस मामले से संबंधित भूमि लेनदेन पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top