All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Phoenix Overseas IPO: फ्लैट लिस्टिंग के बाद फीनिक्स ओवरसीज में लगा 5 फीसदी लोअर सर्किट, निवेशकों को हुआ नुकसान

ipo (1)

Phoenix Overseas IPO Listing: फीनिक्स ओवरसीज का शेयर शुक्रवार 27 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। इसकी शेयर बाजार में फ्लैट लिस्टिंग हुई। कंपनी का शेयर NSE SME पर 64 रु पर लिस्ट हुआ, जबकि इसके आईपीओ में भी शेयरों का दाम यही फिक्स हुआ था। फ्लैट लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर में भारी गिरावट आई और शेयर में 5 फीसदी लोअर सर्किट लग गया है। करीब पौने 11 बजे NSE SME पर फीनिक्स ओवरसीज का शेयर 3.20 रु या 5 फीसदी की गिरावट के साथ 60.80 रु पर है।

ये भी पढ़ें:– IPO से पहले ही दहाड़ रहे स्विगी के शेयर, 2 महीनों में 40% का उछाल, कहां चल रही इसकी ट्रेडिंग, कैसे खरीदें?

फीनिक्स ओवरसीज का प्राइस बैंड

36.03 करोड़ रु फीनिक्स ओवरसीज का SME IPO 20 सितंबर से 24 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 61-रु तय किया गया था। जबकि फाइनल प्राइस 64 रु तय हुआ।

ये भी पढ़ें:– Diffusion Engineers IPO : आईपीओ के पहले दिन GMP 48% पहुंचा, क्या 158 करोड़ के इश्यू में लगाएं दांव, समझ लें गुड और बैड फैक्टर्स

कितना हुआ सब्सक्राइब

फीनिक्स ओवरसीज का आईपीओ शानदार डिमांड में रहा और इसके इश्यू को 119.22 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ को 54.34 लाख शेयरों के मुकाबले 64.78 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले। रिटेल निवेशक सेगमेंट को 148.43 गुना भारी सब्सक्राइब किया गया।

ये भी पढ़ें:– Stocks in News : आज Adani Green, Airtel, Infosys, Coromandel सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

क्या करेगी फंड का

फीनिक्स ओवरसीज आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कई प्रमुख उद्देश्यों के लिए करेगी। इनमें वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करना, बिजनेस का विस्तार करने के लिए अकार्बनिक ग्रोथ इनिशिएटिव्स को आगे बढ़ाना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करना शामिल है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top