बिहार की राजधानी पटना की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाजिर होने को कहा है। अदालत की ओर से दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया गया है कि वे केजरीवाल को अदालत में हाजिर कराएं। एमपी एमएलए कोर्ट के जज अमित वैभव ने एक मामले की सुनवाई करते हुए मंगलवार को यह निर्देश जारी किया। यह मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा है। इसकी अगली सुनवाई 16 नवंबर को होगी।
ये भी पढ़ें :- अडाणी का सीमेंट बिजनेस हुआ और मजबूत! 8100 करोड़ में खरीदी एक और कंपनी, बिड़ला समहू को देंगे टक्कर
पटना की अदालत में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अधिवक्ता रवि भूषण प्रसाद वर्मा की ओर से परिवाद दाखिल किया गया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने अपने एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनपढ़ कहा। मोदी एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं, ऐसे में उनके चाहने वाले करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
ये भी पढ़ें :- Narak Chaturdashi 2024: छोटी दिवाली कब है? नरक चतुर्दशी की रात क्यों जलाया जाता है यम का दीपक? पंडित जी से जानें
यह मामला करीब डेढ़ साल पुराना है। AAP संयोजक ने यह बयान सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया था। याचिकाकर्ता की ओर से उस पोस्ट को हटाने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को लेकर नोटिस भी दिया, लेकिन केजरीवाल ने कुछ नहीं किया था। इस मामले में कोर्ट द्वारा पूर्व में अरविंद केजरीवाल को समन भी जारी किया जा चुका है। हालांकि, केजरीवाल अदालत में पेश नहीं हुए हैं। अब कोर्ट ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को केजरीवाल को लेकर आने का निर्देश दिया है।