रविवार को मल्हार रोड स्थित एक गार्डन में कार्यक्रम था। जिसमें समरोज पठान और तोसीफ पठान ने पानी के जार सप्लाई किए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह पानी का जार लेने पहुंचे, तब गिनती में एक जार कम पड़ रहा था। इसी बात को लेकर विवाद हो गया।
ये भी पढ़ें:–लाखों राशन कार्ड धारकों को लगेगा झटका, तीन महीने से राशन नहीं लेने वालों पर होगा यह एक्शन
वास जिले के मल्हार रोड स्थित एक गार्डन में रविवार रात को पानी के जार को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष के कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के दो युवकों के साथ मारपीट की। जिसमें दो युवकों को चोट आई है। एक को सिर और अन्य जगह पर गंभीर चोट लगी है। विवाद की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति का उपचार किया।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस छोड़कर NCP के हुए बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी, 24 घंटे पहले यूं दिया था संकेत
जानकारी के अनुसार रविवार को मल्हार रोड स्थित एक गार्डन में कार्यक्रम था। जिसमें समरोज पठान और तोसीफ पठान ने पानी के जार सप्लाई किए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह पानी का जार लेने पहुंचे, तब गिनती में एक जार कम पड़ रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्ष के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान जिन्हें यहां कार्यक्रम था, उन्होंने समरोज और तोसिफ की पिटाई कर दी। जिसमें दोनों को चोट आई है तोसिफ पठान ने बताया कि हम दोनों भाइयों के साथ मारपीट की गई। भैया को ज्यादा चोट लगी है। सूचना के बाद बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस बल पहुंचा और लोगों को समझाईश देकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद दोनों ही पक्षों के लोग थाना कोतवाली प्रकरण दर्ज करवाने के लिए पहुंचे थे।