Natural cleanser for face: सर्दियों में त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है. ठंड के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. साबुन लगाने से त्वचा की नमी और भी छिन जाती है. ऐसे में नेचुरल क्लीनर की मदद से आप इन्हें साफ भी रख सकते हैं और मुलायम-चमकदार भी बना सकते हैं.
Winter skincare tips for natural face cleaning: सर्दियों में ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण त्वचा रूखी (Dry Skin) और बेजान हो जाती है. इस मौसम में सोप का इस्तेमाल त्वचा की नमी को और भी कम कर सकता है. आपने भी यह देखा होगा कि जब हम चेहरे पर साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं तो ये खिंचे-खिंचे और रूखे से हो जाते हैं. ऐसे में त्वचा की नमी बनाए रखने और उसे हेल्दी और चमकदार बनाए रखने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल अच्छा रहता है. यहां हम कुछ ऐसे नेचुरल चीजों की जानकारी दे रहे हैं, जो स्किन पर नेचुरल क्लीनर की तरह काम करते हैा और त्वचा को गहराई से साफ करते हैं.
ये भी पढ़ें :- क्या आप भी डार्क सर्कल्स से परेशान है? केले और एलोवेरा का फेस मास्क जरूर ट्राई करें
स्किन को इन नेचुरल क्लीनर की मदद से करें साफ –
नारियल तेल- नारियल तेल एक त्वचा की गहराई से सफाई करता है और नमी बरकरार रखने में मदद करता है. जब भी मेकअप उतारना हो तो आप थोड़ा सा नारियल तेल लें और चेहरे पर हल्के हाथों से अच्छी तरह लगाकर मसाज करें. फिर कॉटन या टॉवल से क्लीन करें और दुबारा इसी तरह करें. फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें.
उबटन- बेसन, हल्दी और दूध या गुलाब जल मिलाकर उबटन बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें और पानी से धो लें. यह त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और नमी बनाए रखने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें :- पाचन के बिगड़ते हालात का रुख मोड़ देगी इस घास की मामूली चाय, हार्ट पर भी करता है कमाल का असर, पीकर तो देखिए
मुल्तानी मिट्टी- मुल्तानी मिट्टी की मदद से त्वचा को गहराई से साफ किया जा सकता है. अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो यह स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने का भी काम करता है. इसे गुलाब जल या दूध में मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. सूखने पर हल्के गुनगुने पानी से धो लें.
कच्चा दूध- कच्चा दूध नेचुरल क्लींजर के रूप में काम करता है. एक कॉटन बॉल को दूध में भिगोकर चेहरे पर लगाए. यह न केवल गंदगी हटाएगा, बल्कि त्वचा को मुलायम और हाइड्रेटेड भी रखेगा.
ये भी पढ़ें :- सर्दी से बाल हो रहे हैं रूखे-सूखे? इन 5 टिप्स से पाएं चमकते मुलायम बाल
एलोवेरा जेल- एलोवेरा जेल त्वचा को साफ करने और हाइड्रेट करने का बेहतरीन विकल्प है. ताजा एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.
शहद- शहद भी एक नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है. इसे सीधे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें. 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. यह त्वचा को चमकदार और कोमल बनाएगा.