नई दिल्ली: शुक्रवार को शेयर मार्केट में आई बढ़त से निवेशकों में एक बार फिर से विश्वास बढ़ा है। वहीं आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करने वालों की संख्या में भी तेजी आई है। अगले हफ्ते भी 6 नए आईपीओ कतार में हैं। वहीं NTPC ग्रीन एनर्जी समेत 4 की लिस्टिंग होगी। अगले हफ्ते जो नए आईपीओ खुलेंगे, उनमें मेन बोर्ड से कोई भी आईपीओ नहीं खुलेंगे। सभी नए आईपीओ एसएमई सेगमेंट से हैं। चूंकि अगले हफ्ते खुलने वाले सभी 6 आईपीओ एसएमई सेगमेंट से हैं, ऐसे में इन्हें बुक कराने के लिए ज्यादा रकम की जरूरत पड़ेगी। एसएमई आईपीओ के एक लॉट को बुक कराने के लिए एक लाख रुपये से ज्यादा की जरूरत होती है। यही वजह है कि इसमें निवेश करने वालों की संख्या कम ही रहती है। हालांकि ये आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें – 26 नवंबर को खुलने वाले Rajputana Biodiesel IPO के प्राइस बैंड, GMP, इश्यू साइज सहित 10 बातें चेक करें
ये आईपीओ खुलेंगे
1. Rajesh Power Services इस आईपीओ का इश्यू साइज 160.47 करोड़ रुपये है। कंपनी 93.47 करोड़ रुपये के 27.9 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं 67 करोड़ रुपये के 20 लाख शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ में 25 नवंबर से 27 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। लिस्टिंग 2 दिसंबर को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 319 रुपये से 335 रुपये के बीच है। एक लॉट में 400 शेयर हैं। इसके लिए 1.34 लाख रुपये निवेश करने होंगे।
2. Rajputana Biodiesel इस आईपीओ का इश्यू साइज 24.70 करोड़ रुपये है। कंपनी 19 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। ओएफएस के तहत कोई भी शेयर जारी नहीं किया जाएगा। यह आईपीओ 26 नवंबर को खुलेगा और 28 को बंद होगा। लिस्टिंग 3 दिसंबर को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 123 रुपये से 130 रुपये के बीच है। एक लॉट में एक हजार शेयर हैं। इसके लिए 1.30 लाख रुपये निवेश करने होंगे।
ये भी पढ़ें – IPO: छोड़िए NTPC का राग, इधर देखिए.. 100 परसेंट से अधिक चल रहा है GMP, एक झटके में डबल होगा मनी
3. Apex Ecotech Limited इस आईपीओ का इश्यू साइज 25.54 करोड़ रुपये है। कंपनी 34.99 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसमें भी ओएफएस के तहत कोई भी शेयर जारी नहीं किया जाएगा। इस आईपीओ में 27 नवंबर से 29 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। लिस्टिंग 4 दिसंबर को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 71 से 73 रुपये के बीच है। एक लॉट में 1600 शेयर हैं। इसके लिए 1,16,800 रुपये निवेश करने होंगे।
4. Abha Power and Steel Limited इस कंपनी के आईपीओ का इश्यू साइज 38.54 करोड़ रुपये है। कंपनी 31.04 करोड़ रुपये के 41.39 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं 7.50 करोड़ रुपये के 10 लाख शेयर ओएफएस के तहत जारी होंगे। इस आईपीओ में 27 नवंबर से 29 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। लिस्टिंग 4 दिसंबर को हो सकती है। इसका इश्यू प्राइस 75 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 1600 शेयर हैं। इसके लिए 1.20 लाख रुपये निवेश करने होंगे।
ये भी पढ़ें – लिस्टिंग से पहले NTPC Green Energy के लिए गुड न्यूज, ₹2 लाख करोड़ का किया करार
5. Agarwal Toughened Glass India Ltd इस आईपीओ का इश्यू साइज 62.64 करोड़ रुपये है। कंपनी 58 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसमें भी ओएफएस के तहत कोई भी शेयर जारी नहीं किया जाएगा। इस आईपीओ में 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। लिस्टिंग 5 दिसंबर को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 105 से 108 रुपये के बीच है। एक लॉट में 1200 शेयर हैं। इसके लिए 1,29,600 रुपये निवेश करने होंगे।
6. Ganesh Infraworld Limited इस कंपनी के आईपीओ का इश्यू साइज 98.58 करोड़ रुपये है। कंपनी करीब 1.19 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसमें भी ओएफएस के तहत कोई भी शेयर जारी नहीं किया जाएगा। इस आईपीओ में 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। आईपीओ की लिस्टिंग 6 दिसंबर को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 78 से 83 रुपये के बीच है। एक लॉट में 1600 शेयर हैं। इसके लिए 1,32,800 रुपये निवेश करने होंगे।
इन आईपीओ की होगी लिस्टिंग
अगले हफ्ते चार आईपीओ की लिस्टिंग होगी। इसमें दो आईपीओ मेन बोर्ड से और दो आईपीओ एसएमई सेगमेंट से हैं। मेन बोर्ड से NTPC Green Energy के आईपीओ की लिस्टिंग 27 नवंबर को होगी। Enviro Infra Engineers Limited के आईपीओ की लिस्टिंग 29 नवंबर को होगी।एसएमई सेगमेंट से Lamosaic India Limited और C2C Advanced Systems Limited दोनों के आईपीओ की लिस्टिंग 29 नवंबर को होगी।