Weekly Rashifal : इस सप्ताह में नौकरी, व्यापार, सेहत, करियर और वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा? सभी प्रश्नों के उत्तर के लिए जानिए चंद्र राशि के अनुसार साप्ताहिक राशिफल।
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह राहत भरा रहने वाला है। यदि बीते कुछ समय से किसी के साथ अनबन चल रही थी तो इस सप्ताह किसी व्यक्ति विशेष की मदद से आपके रिश्ते पटरी पर आ जाएंगे। करियर-कारोबार की दृष्टि से यह सप्ताह ठीक-ठाक जाने वाला है। इस संबंध में की गई यात्राएं शुभ और मनचाहा फल देने वाली साबित होंगी। निजी यात्रा में भी व्यवसाय से जुड़े अधूरे कार्य पूरे हो सकते हैं। व्यवसाय में अपेक्षा से अधिक लाभ होगा। आय के नये स्रोत बनेंगे। संचित धन में बढ़ोत्तरी होगी।
ये भी पढ़ें :- Teeth Pain: दांत दर्द बन गया टेंशन की वजह, घबराने के बजाए इन चीजों को काम में लाएं
सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको मौसमी बीमारी के प्रति सतर्क रहने की जरूरत रहेगी। इस दौरान हड्डी से जुड़े रोग दोबारा उभर सकते हैं। मेष राशि के जातकों को सप्ताह के उत्तरार्ध में कुछ चीजों से समझौता करना पड़ सकता है। भूमि-भवन से जुड़े विवाद आम सहमति से सुलझाना बेहतर रहेगा। प्रेम संबंध में लव पार्टनर की भावनाओं को इग्नोर करने से बचें और अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार रहें। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। अविवाहित लोगों के विवाह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। इस सप्ताह पिता से विशेष सहयोग और समर्थन मिलेगा।
उपाय: प्रतिदिन किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं।
वृष
वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह हर कदम फूंक-फूंक कर आगे बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी। सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। इस बात को आपको हर समय याद रखना होगा। इस सप्ताह आप किसी पर आंख मूंदकर विश्वास न करें और अहम फैसले बहुत सोच-समझकर लें। वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कागज को बगैर ठीक से पढ़े-समझे हस्ताक्षर नहीं करना चाहिए। इसी प्रकार किसी योजना में निवेश करने से पहले उसकी नियम एवं शर्तें ठीक से जान-समझ लें अन्यथा बाद में आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।
सप्ताह के उत्तरार्ध में कार्य मनमुताबिक समय पर न होने पर आपके भीतर क्रोध की अधिकता रह सकती है। इस दौरान अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखना अत्यंत आवश्यक होगा। विशेष रूप से कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर को मिलाकर चलना उचित रहेगा। इस दौरान आप पाएंगे कि कुछ लोग जहां आपसे किनारा कर लेंगे तो वहीं कुछ लोग आपकी मदद के लिए खुद हाथ बढ़ाएंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह मिश्रित फलदायी है। इस सप्ताह आपको स्वजनों से अधिक अपेक्षा करने से बचना चाहिए अन्यथा समय पर मदद न मिलने पर मन को पीड़ा पहुंच सकती है। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें।
ये भी पढ़ें :- हर रोज बासी मुंह चबाएं तुलसी के सिर्फ 5 पत्ते, शरीर से एक-एक करके फ्लश आउट हो जाएंगी ये बीमारियां
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा आपाधापी भरा रह सकता है। इस सप्ताह आपको अपने कार्य को योजनाबद्ध तरीके से समय पर करने का प्रयास करना चाहिए अन्यथा आपको मिलने वाले लाभ और सफलता का प्रतिशत कम हो सकता है। इस सप्ताह आपकी महत्वाकांक्षा बहुत ज्यादा बढ़ी हुई रहेगी। आपको महसूस होगा कि आपके पास कार्य तो बहुत है लेकिन समय कम पड़ रहा है। हालांकि करियर और कारोबार की आपाधापी के बीच आपको शारीरिक एवं मानसिक थकान बनी रह सकती है।
इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने से बचना चाहिए अन्यथा आपको सीनियर की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। इसी प्रकार इस सप्ताह गुप्त शत्रुओं से भी खूब सतर्क रहने की आवश्यकता बनी रहेगी। इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों की लोकप्रियता का ग्राफ थोड़ा नीचे आ सकता है। ऐसे में अपनी छवि को किसी भी सूरत में खराब न होने दें। यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो भूलकर भी उसका प्रदर्शन न करें अन्यथा सामाजिक बदनामी झेलनी पड़ सकती है। अपने रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए स्वजनों की भावनाओं के अनुरूप ही व्यवहार करें।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी को दूर्वा चढ़ाकर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
ये भी पढ़ें :- खिड़कियां-दरवाजे बंद रखो भाई… दिल्ली-नोएडा के खतरनाक पलूशन पर डॉक्टर दे रहे चेतावनी
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता लिए हुए है। इस सप्ताह आपको बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार की प्राप्ति संभव है। यदि आप लंबे समय से पदोन्नति अथवा मनचाहे स्थान पर तबादले के लिए प्रयासरत थे तो आपकी यह मनोकामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है। बेरोजगार लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी। कारोबार की दृष्टि से भी यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्राओं और मुलाकातों का फल सकारात्मक रहने वाला है।
इस सप्ताह आप बाजार में आई तेजी का लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे। भूमि-भवन से जुड़े फैसलों को जल्दबाजी में लेने से बचें। यदि इस दिशा में चीजें मन मुताबिक न हो रही हों तो इसे टालना ही बेहतर रहेगा। सप्ताह के मध्य में सत्ता-सरकार से जुड़े मामले हल हो सकते हैं। इस दौरान किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से बड़ी अड़चन दूर होगी। जिससे आप राहत की सांस लेंगे। उच्च शिक्षा में आ रही बाधाएं दूर होंगी। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है।
इस सप्ताह आप अपने रिश्तों को मधुर बनाने की दिशा में स्वयं पहल करते नजर आएंगे और आपको इसका सकारात्मक फल भी प्राप्त होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में लव पार्टनर अथवा लाइफ पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव को शमी अथवा बेलपत्र चढ़ाकर रुद्राष्टकं का पाठ करें।
ये भी पढ़ें :- लेमन टी के साथ कभी नहीं खानी चाहिए ये चीजें, डायबिटीज मरीज बिल्कुल न करें ये गलती
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए हैं। इस सप्ताह आप अपनी जीवन को खूब आनंद उठाते हुए नजर आएंगे। सप्ताह की शुरुआत में आपको किसी धार्मिक अथवा मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान आपकी लंबे अरसे बाद किसी प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात संभव है। यदि आप बीते कुछ समय से किसी समस्या से जूझ रहे थे तो इस सप्ताह इष्टमित्रों और शुभचिंतकों की मदद से उसका समाधान निकल आएगा। करियर और कारोबार की दृष्टि से पूरा सप्ताह शुभता और लाभ लिए हुए है।
सप्ताह की शुरुआत में कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा संभव है। इस दौरान आप बिजनेस से जुड़ी कोई बड़ी डील कर सकते है। सप्ताह के मध्य में आपकी सरकारी कामकाज को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी। सिंह राशि के जातकों का इस सप्ताह मार्केट में दबदबा कायम रहेगा। कुल मिलाकर इस सप्ताह आपकी वित्तीय स्थिति अच्छी रहने वाली है। सिंह राशि के जातक इस सप्ताह अपने आस-पास के लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए नजर आएंगे। खास बात यह कि उन्हें न सिर्फ स्वजनों का बल्कि नये लोगों से भी सहयोग और समर्थन मिलेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
ये भी पढ़ें :-खिड़कियां-दरवाजे बंद रखो भाई… दिल्ली-नोएडा के खतरनाक पलूशन पर डॉक्टर दे रहे चेतावनी
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत करियर और कारोबार की दृष्टि से अनुकूल रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का पूरा सहयोग मिलेगा। सीनियर आपके कामकाज से प्रसन्न होकर कोई अहम जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। व्यवसाय के संबंध में की गई यात्राएं अत्यंत ही शुभ रहने वाली है। कुल मिलाकर आपको भाग्य का अपेक्षित सहयोग प्राप्त होगा और आपके सभी अटके कार्य पूरे होंगे। इस सप्ताह आपका उत्साह और पराक्रम काफी बढ़ा हुआ रहेगा। आपके इष्ट-मित्र आपके समर्थन में हर समय खड़े रहेंगे। जिनकी मदद से आपके भीतर अपने प्रतिस्पर्धियों से से आगे बढ़ने की प्रवृत्ति रहेगी।
इस सप्ताह आपके भीतर नेतृत्व के गुणों में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। यदि आपका कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो इस सप्ताह उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप कोई बड़ी व्यावसायिक डील कर सकते हैं। इस सप्ताह आपके रिश्ते-नाते काफी कूल रहने वाले हैं। परिवार के किसी सदस्य के विवाह में बंधन बंधने से खुशियों का माहौल रहेगा। स्वजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन पूजा में गायत्री मंत्र का एक माला जप करें।
ये भी पढ़ें :- Yogurt Benefits: हमें रोजाना क्यों खाना चाहिए योगर्ट? फायदे जानेंगे तो नहीं पूछेंगे ये सवाल
तुला
तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में किसी भी कार्य को असमंजस की स्थिति में करने से बचना चाहिए। इस सप्ताह आप यदि आप किसी चीज भाग्य भरोसे छोड़ते हैं तो आपको उसमें खासा नुकसान झेलना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपको कामकाज में कुछेक अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको स्वजनों और शुभचिंतकों से अपेक्षित मदद नहीं मिल पाएगी। जिसके चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। ऐसे में आपको किसी भी शारीरिक पीड़ा को नजरंदाज नहीं करते हुए समय पर उपचार करना होगा अन्यथा लापरवाही बरतने पर अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं।
कारोबार में स्थितियां सामान्य रहेंगी। यदि आपका बाजार में कहीं कोई पैसा फंसा हुआ था तो इस सप्ताह प्रयास करने पर निकल आएगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में सत्ता-सरकार के सहयोग से आपका कोई अधूरा कार्य पूरा हो सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके सुख-संसाधन बढ़ेंगे। इस दौरान आपको स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। लव लाइफ में आपके रिश्ते अपने पार्टनर के साथ अच्छे बने रहेंगे। कठिन समय में आपका लाइफ पार्टनर संबल बनेगा।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा तथा शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
ये भी पढ़ें :- Vitamin C Side Effects: हद से ज्यादा विटामिन-सी का सेवन खतरनाक, होंगे ऐसे नुकसान
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी उठापटक भरा रहने वाला है। इस सप्ताह आपको किसी भी काम में लापरवाही बरतने और नियमों का उल्लंघन करने से बचना होगा अन्यथा बेवजह की आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। सप्ताह की शुरुआत में घर के किसी बुजुर्ग सदस्य की खराब सेहत और परिवार में भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर हुआ मतभेद आपकी चिंता का कारण बनेगा। वित्तीय दृष्टि से इस सप्ताह सावधानी बरतने की बहुत आवश्यकता है। यदि आप अपने व्यवसाय का विस्तार करने की सोच रहे हैं या फिर आप किसी नई योजना में धन निवेश करने का इरादा बना रहे हैं तो ऐसा करने से पहले अपने शुभचिंतकों से सलाह अवश्य ले लें अन्यथा छोटी सी चूक के कारण आपको बड़ा नुकसा झेलना पड़ सकता है।
इस सप्ताह आपको कारोबार में अपेक्षित लाभ की प्राप्ति नहीं संभव हो पाएगी। इसी प्रकार नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त कार्य का बोझ उठाना पड़ सकता है। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए इस सप्ताह लोगों की छोटी-मोटी बातों को तूल न दें। प्रेम संबंध में यदि कोई दिक्कत आ रही है तो उससे जुड़ी समस्याओं का समाधान कूल होकर निकालें। दांपत्य जीवन को बेहतर बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं को आदर करें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
ये भी पढ़ें :- रात में गुनगुने पानी के साथ खाएं एक चम्मच अजवाइन, शरीर छोड़ भाग जाएंगी ये बीमारियां
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जरा ज्यादा ही भागदौड़ भरा रह सकता है। यदि आप इस सप्ताह अपने काम को समय पर योजनाबद्ध तरीके से करते हैं तो आपको उम्मीद से कहीं ज्यादा सफलता और लाभ प्राप्त हो सकता है। धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह करियर-कारोबार के सिलसिले में अपने जन्मस्थान से कहीं दूर यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं मनचाही सफलता प्रदान करने वाली साबित होगी। विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपके लिए सप्ताह के उत्तरार्ध का समय अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस दौरान आप दोनों हाथ से कमाएंगे, यानि आपको सभी तरह से लाभ की प्रापित होगी।
यह समय नौकरीपेशा लोगों के लिए भी शुभ रहने वाला है। उनकी अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे। इस सप्ताह आपकी भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की कामना पूरी हो सकती है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह आप पर माता-पिता का पूरा आशीर्वाद बरसेगा। प्रेम प्रसंग में नजदीकियां बढ़ेंगी। लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे। ससुराल पक्ष से चली आ रही नाराजगी दूर होगी। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं और श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
ये भी पढ़ें:– Gopashtami 2024: श्री कृष्ण को प्रसन्न करना है तो गोपाष्टमी पर कर लें ये आसान काम, मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
मकर
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपके सिर पर अचानक से कुछ बड़े खर्च आ सकते हैं, जिसके चलते आपका बना बनाया बजट बिगड़ सकता है। यह पूरा सप्ताह खर्चीला रहने वाला है। आर्थिक संतुलन को बनाए रखने के लिए आपको इस सप्ताह अधिक मेहनत और प्रयास करने होंगे। यदि पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं तो आपको धन संबंधी मामलों में बेहद सावधानी बरतनी होगी और हिसाब-किताब क्लीयर करके आगे बढ़ना उचित रहेगा।
सप्ताह के मध्य में किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से घरेलू समस्या का समाधान खोजने में आप कामयाब रहेंगे। इस दौरान आपको अचानक से लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान का विशेष ख्याल रखें। नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह के उत्तरार्ध में अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान वे आपके कामकाज में बाधा डाल सकते हैं। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए मकर राशि के जातकों को स्वजनों की छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचना चाहिए। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह मध्यम फलप्रद है। लव पार्टनर के साथ मेल-मुलाकात में मुश्किलें आ सकती हैं। जीवनसाथी की सेहत आपकी चिंता का विषय बनी रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें।
ये भी पढ़ें:– Tulsi Vivah 2024 Date: कब है तुलसी विवाह, 12 या 13 नवंबर? दूर करें कन्फ्यूजन, जानें तुलसी से शालिग्राम के विवाह का मुहूर्त
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्यत: अनुकूल फलप्रद रहने वाला है। इस सप्ताह आप किसी नई योजना में धन निवेश कर सकते हैं, जिसका भविष्य में आपको लाभ प्राप्त होगा। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। इस सप्ताह आपको दूर स्थान अथवाा विदेश आदि से करियर-कारोबार को लेकर बड़ा अवसर मिल सकता है। यदि आप उच्च शिक्षा के लिए विदेश में प्रयासरत थे तो उसमें आ रही बाधाएं दूर होंगी। वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सकारात्मक फलदायी रहने वाला है। कारोबार में आपको मनचाहा लाभ होगा। मार्केट में आपकी साख बढ़ेगी।
नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह के मध्य में कोई विशेष उपलब्धि मिल सकती है। इस दौरान सहकर्मियों और सीनियर के साथ आपका अच्छा तालमेल बना रहेगा। आपके पद एवं प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर में धार्मिक-मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। इस दौरान आपका अधिकांश समय स्वजनों के साथ हंसी-खुशी बीतेगा। कुंभ राशि के जातकों पर बड़ों का पूरा आशीर्वाद बना रहेगा। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति के योग बनेंगे। यदि आप अविवाहित हैं तो आपका विवाह तय हो सकता है। लव पार्टनर के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में रुद्राष्टकं का पाठ करें।
ये भी पढ़ें:– Ekadashi 2024: नवंबर की पहली एकादशी कब है, इस दिन का धार्मिक महत्व क्या है?
मीन
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह राहत भरा रहने वाला है। इस सप्ताह आपके द्वारा किये प्रयासों के सकारात्मक फल मिलते हुए नजर आएंगे। इस सप्ताह आपकी रुचि रचनात्मक कार्यों में रहेगी। आप करियर-कारोबार को चमकाने के लिए आप दो कदम आगे बढ़कर कार्य करेंगे। इस संबंध में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा भी संभव है। कारोबारियों को व्यवसाय में बिक्री एवं लाभ बढ़ने से खुशी मिलेगी। सप्ताह की शुरुआत में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को उच्चाधिकारियों से किसी कार्य विशेष के लिए शाबाशी या बड़ा पुरस्कार मिल सकता है।
यह सप्ताह समाजसेवा एवं राजनीति से जुड़े लोगों के अत्यधिक फलदायी रहने वाला है। उनके मान-सम्मान और लोकप्रियता में खासी बढ़ोत्तरी होगी। मीन राशि के जातकों को सप्ताह के उत्तरार्ध में अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं, जिससे आपका बजट गड़बड़ा सकता है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के बीच एकता और सामंजस्य बनना रहेगा। लव एवं लाइफ पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय: प्रतिदिन सूर्यदेव को जल दें तथा स्फटिक के श्रीयंत्र की विधि-विधान से पूजा करें।