All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Flight Ticket Booking Offers: तगड़ा ऑफर; किराया मात्र 1049 रुपये से शुरू! ये एयरलाइन दे रही बड़ी छूट

Flight Ticket Booking Offers: यदि आप फ्लाइट से कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है। दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) अपने रोमांचक पे डे सेल (Pay Day Sale) के साथ यात्रियों के लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है! चाहे आप अपने फैमिली के साथ तुरंत कहीं घूमने की योजना बना रहे हों या लंबे समय से प्रतीक्षित छुट्टी का कहीं अच्छी जगह जाकर लुत्फ उठाना चाहते हों, यह सेल किफायती फ्लाइट बुक करना पहले से कहीं ज़्यादा आसान बना देती है।

बता दें कि एक्सप्रेस लाइट के लिए 1049 रुपये और एक्सप्रेस वैल्यू के लिए 1199 रुपये से शुरू होने वाले किराए के साथ (साथ ही बिना किसी सुविधा शुल्क के), उड़ान का आनंद लेने का इससे बेहतर मौका और कहीं नहीं है। तो ऐसे में यदि आप भी इस सेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो जल्दी करें, क्योंकि यह ऑफर 7 जनवरी से 31 मार्च, 2025 के बीच यात्रा के लिए 2 दिसंबर, 2024 तक बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:- LPG Cylinder Price: 1 दिसंबर की सुबह-सुबह महंगाई का जोरदार झटका, ₹16.50 महंगा हुआ गैस सिलेंडर, चेक करें नया रेट

Air India Express ने शेयर किया पोस्ट

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने खबर साझा करते हुए लिखा, “पे-डे अब और बेहतर हो गया है! हमारे #PayDaySale के साथ बड़ी बचत करें:

✈ एक्सप्रेस लाइट का किराया 1049 रुपये से शुरू + शून्य सुविधा शुल्क

✈ एक्सप्रेस वैल्यू किराया मात्र 1199 रुपये से शुरू।”

इसमें आगे कहा गया है, “जल्दी करें! 2 दिसंबर 2024 तक बुक करें और 7 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक यात्रा करें। http://airindiaexpress.com पर #FastBookings #FabDeals #FantasticValue का आनंद लें।”

बता दें कि इससे पहले, इंडिगो (IndiGo) और एयर इंडिया (Air India) ने यात्रियों को लुभाने और उन्हें अपनी अगली यात्रा के लिए टिकट बुक करने के लिए प्रेरित करने के लिए इस ब्लैक फ्राइडे पर विशेष डील शुरू किए हैं। दोनों एयरलाइंस घरेलू और विदेशी दोनों स्थानों पर उचित मूल्य पर यात्रा की गारंटी देते हुए पर्याप्त बचत प्रदान कर रही हैं। ये प्रत्येक एयरलाइन द्वारा अपने संक्षिप्त ब्लैक फ्राइडे छूट के दौरान दी जाने वाली पेशकश हैं।

ये भी पढ़ें:- EPFO कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, PAN 2.0 की तर्ज पर EPFO 3.0 लाने की तैयारी

Air India’s 96-Hour Black Friday Sale: एयर इंडिया की 96 घंटे की ब्लैक फ्राइडे सेल

जब एयर इंडिया की ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू हुई, तो एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के ज़रिए किए गए आरक्षण से घरेलू बेस दरों पर 20% तक और अंतरराष्ट्रीय बेस किराए पर 12% तक की बचत हो सकती थी। ऑस्ट्रेलिया और उत्तरी अमेरिका के रूटों पर 30 जून, 2025 तक की यात्रा, 30 अक्टूबर, 2025 तक विस्तारित यात्रा तिथियों के साथ, इस ऑफ़र के अंतर्गत आती है, जो 29 नवंबर से 2 दिसंबर, 2024 तक चलती है।

ये भी पढ़ें:- पीएम आवास योजना में आवेदन के बाद यहां चेक करें अपना नाम, मिलेगी हर जानकारी

The Black Friday Sale at IndiGo: इंडिगो पर ब्लैक फ्राइडे सेल

वहीं 29 नवंबर से 2 दिसंबर, 2024 तक चलने वाली अपनी सेल के दौरान, इंडिगो ने घरेलू उड़ानों के लिए 1,199 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 5,199 रुपये से शुरू होने वाली ऑल-इन्क्लूसिव वन-वे दरों की पेशकश करके ब्लैक फ्राइडे के क्रेज में शामिल हो गया है। ये बचत 1 जनवरी से 31 मार्च, 2025 तक उपलब्ध है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top