All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

ऐश्वर्या-अभिषेक महीनों बाद साथ आए नजर, तलाक की खबरों पर लगाया पूर्ण विराम, साथ की पार्टी

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन महीनों बाद साथ में नजर आए. तस्वीर इसलिए भी खास है, क्योंकि इन तस्वीरों में एक्ट्रेस की मां भी है. ये तस्वीर देखने के बाद अप कपल के फैंस चैन की सांस ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस, थिएटर में अफरा-तफरी, महिला की हुई मौत

नई दिल्ली. ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच क्या सब ठीक है? ये सवाल साल 2024 का सबसे बड़ा सवाल है. पिछले कई महीनों से दोनों के बीच तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा हुआ है. कथित अफवाहें थीं कि बच्चन परिवार में फूट पड़ चुकी है और ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में भी तनाव है. पिछले कई महीनों से दोनों साथ में नजर नहीं आए. फिर चाहे कोई फंक्शन हो या इवेंट, ऐश्वर्या-अभिषेक हर जगह अलग-अलग शिरकत करते दिखे. यहां तक कि दोनों ने साथ में फोटोज तक क्लिक नहीं कराईं. लेकिन, अब बॉलीवुड कपल की ऐसी फोटो सामने आई है, जिसे देखने के बाद ऐश्वर्या-अभिषेक के बीच तलाक की बातें करने वाले का मुंह बंद हो गया है. कपल ने अफवाहों का खंडन नहीं किया, लेकिन उनकी वायरल फोटोज ने जरूर कर दिया है.

ऐश्वर्या-अभिषेक को हाल ही में एक पार्टी में साथ देखा गया. इस इवेंट से दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. दोनों की इस तस्वीर के सामने आने के बाद उनकी तलाक की अफवाहों भी खारिज होती नजर आ रही हैं. दरअसल, फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें अभिषेक-ऐश्वर्या को साथ-साथ सेल्फी के लिए पोज करते देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें :- ‘कांतारा’ के बाद ऋषभ शेट्टी के हाथ लगी पैन इंडिया फिल्म, हिस्टोरिकल बायोपिक में निभा रहे ये किरदार, फर्स्ट लुक आउट

ऐश्वर्या-अभिषेक ने आयशा जुल्का संग दिए पोज
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन गुरुवार की रात एक पार्टी में साथ शामिल हुए, जहां दोनों ने 90 की जानी-मानी एक्ट्रेस आयशा जुल्का के साथ पोज दिए. इस दौरान उनके साथ और भी कई हस्तियां नजर आईं. वहीं, ऐश्वर्या राय की मां वृंदा राय भी अपनी बेटी और दामाद के साथ फोटोज के लिए पोज करती दिखीं. ये फोटोज फिल्ममेकर अनु रंजन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिनमें ऐश्वर्या सेल्फी लेती नजर आ रही हैं और अभिषेक भी उनके साथ पोज दे रहे हैं.

Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai, Abhishek Bachchan Aishwarya Rai divorce Rumors, Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai Shut Down Divorce Rumors, Abhishek Aishwarya party pics, Aishwarya abhishek party together, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या-अभिषेक महीनों बाद साथ आए नजर, ऐश्वर्या-अभिषेक नहीं ले रहे तलाक

ऐश्वर्या-अभिषेक महीनों बाद साथ आए नजर

ये भी पढ़ें :- कभी निभाया था सलमान खान के नौकर का किरदार, आज है 47 करोड़ का है नेटवर्थ- पहचाना कौन

‘बहुत सारा प्यार!’
तस्वीर शेयर करते हुए अनु रंजन ने कैप्शन में लिखा- ‘बहुत सारा प्यार!’ इस पार्टी में ऐश्वर्या-अभिषेक के अलावा सचिन तेंदुलकर, तुषार कपूर भी शामिल हुए थे.

आराध्या के बर्थडे में भी पहुंचे थे अभिषेक
इससे पहले हाल ही में ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर बेटी आराध्या के बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें अभिषेक नजर नहीं आए.  चर्चा होने लगी की अभिषेक इस पार्टी में शामिल नहीं हुए थे, लेकिन बाद में एक वीडियो सामने आया, जिससे पता चला कि अभिषेक भी बेटी के बर्थडे में ऐश्वर्या के साथ मौजूद थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top