All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

Weather Update: MP में बदला मौसम का मिजाज, नया वेदर सिस्टम एक्टिव, कहीं बारिश तो कहीं ठंड का अलर्ट; जानिए अपडेट

MP Weather Update: तूफान फेंगल के खत्म होते ही नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है. आज यानी 07 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत पहुंचेगा, जिसके प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी एवं बारिश होने की संभावन है. इसके असर से मध्य प्रदेश के भी कुछ जिलों में बूंदाबांदी  देखने को मिल सकती है.  आइए IMD के मुताबिक जानते हैं मौसम के ताजा अपडेट…

ये भी पढ़ें :- Petrol-Diesel Price: फिर से सस्ता हुआ Crude Oil, तेल कंपनियों ने जारी किए ताजा भाव, जानें लेटेस्ट रेट्स

इन जिलों में बारिश के आसार

दरअसल, नया वेदर सिस्टम वर्तमान में उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम और पूर्व-मध्य अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में मौजूद है. हवाओं का रुख उत्तर-पूर्व की तरफ बना हुआ है. जिसके चलते मध्य प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. आज एमपी के कुछ जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में बारिश होने के आसार हैं. फिलहाल इन जिलों के तापमान में इजाफा हुआ है. जिसके चलते यहां के लोगों को कड़कड़ाती ठंड से राहत मिली है.

ये भी पढ़ें :- सस्ती हो गई आपकी थाली, टमाटर की नरम कीमतों से वेज खाने वालों को मिला सुकून

अगले 24 घंटे के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान फेंगल का असर प्रदेश से खत्म होता नजर आ रहा है. इसके कई शहरों के चलते तापमान में इजाफा हुआ है. अगले 24 घंटे तक प्रदेश के तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिलेगा. मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं की रफ्तार बढ़ी है. ये हवाएं पश्चिम-उत्तर भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर 240 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, जैसे-जैसे हवाओं की ऊंचाई कम होती जाएगी, वैसे वैसे तापमान में गिरावट दर्ज होगा. जिसके चलते प्रदेश में ठंड की रफ्तार बढ़ जाएगी. 

ये भी पढ़ें :- Foreign Exchange Reserve: लगातार 8 सप्ताह की गिरावट पर लगी लगाम, भारत के साथ पाकिस्तानी विदेशी मुद्रा भंडार में भी हुई बढ़ोतरी

इन जिलों में बढ़ेगी ठंड

मध्य प्रदेश में आज से मौसम का मिजाज बदल जाएगा. ग्वालियर चंबल में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. सर्द हवाओं की वजह से इन दोनों ही संभाग में रात का तापमान में गिरावट आई है, जिसके चलते यहां ठंड का असर देखने को मिल रहा है. आज रात से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के तापमान में गिरावट देखन को मिलेगा. जिसके साथ ही इन हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top