All for Joomla All for Webmasters
वित्त

पहले RBI ने किया निराश, अब HDFC ने दिया झटका, महंगा किया लोन, जानिए कितनी बढ़ेगी आपकी EMI

HDFC

HDFC Home Loan EMI:  RBI ने एक बार फिर से रेपो रेट में कटौती नहीं कर लोगों को निराश किया. वहीं अब देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने अपने ग्राहकों को जोर का झटका दे दिया है. HDFC बैंक ने कुछ पीरियड के लिए लोन पर MCLR रेट में बढ़ोतरी कर दी है. एमसीएलआर रेट में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. बैंक के इस झटके के बाद ओवरनाइट पीरियड के लिए लोन की दर 9.15 फीसदी से बढ़कर 9.20 फीसदी हो गई है.  नई ब्याज दरें 7 दिसंबर से ही लागू कर दी गई है. 

ये भी पढ़ें :- FD Interest Rates: 1 साल की एफडी पर ये बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज, जल्द से जल्द कर दें निवेश

HDFC बैंक के ग्राहकों को झटका  

बैंक ने ओवरनाइट पीरियड की ब्याज दरों में बदलाव करते हुए इसे 9.15 फीसदी से बढ़ाकर 9.20 फीसदी कर दिया है. बैंक के इस फैसले से HDFC से होम लोन, कार लोन लेने वाले ग्राहकों की ईएमआई पर असर दिखेगा. MCLR बढ़ने से फ्लोटिंग लोन की ब्याज दरें बढ़ जाती है, जिसके चलते मौजूदा ग्राहकों की EMI बढ़ जाती है.  बता दें कि बैंक ने सिर्फ ओवरनाइट एमसीएलआर में बदलाव किया है. बाकी पीरियड की लोन दरों को स्थिर रखा गया है.  MCLR रेट बढ़ने से मौजूदा ग्राहकों के होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन की ब्याज दरें बढ़ गई. वहीं जो लोग बैंक से लोन लेना चाहते हैं, उन्हें महंगा लोन मिलेगा.  

ये भी पढ़ें :- HDFC बैंक ने दिया झटका, PayZapp वॉलेट को क्रेडिट कार्ड से लोड किया तो लगेगा ज्यादा चार्ज, 6 जनवरी से लागू होंगे ये नियम

PayZapp वॉलेट वालों को भी बैंक ने दिया झटका  

इससे पहले बैंक ने अपने PayZappवॉलेट यूजर्स को भी झटका दिया है. 6 दिसंबर को बैंक ने नोटिफिकेशन भेजकर इसकी जानकारी दी और कहा कि पेजैप वॉलेट (PayZapp Wallet)  में  क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से पैसा लोड करने पर  2.5 फीसदी प्लस GST का चार्ज देना होगा.   हालांकि पेजैप वॉलेट में यूपीआई या डेबिट कार्ड के जरिए से पैसे ऐड करने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा. पहले ये चार्ज 1.5 फीसदी था, जिसे 6 दिसंबर से बढ़ाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया.  

ये भी पढ़ें :- LIC Scheme: एक बार लगाएं पैसा… उम्र भर पाएं 12000 रुपये की पेंशन, LIC की है ये योजना

बता दें कि PayZapp एचडीएफसी बैंक का मोबाइल ऐप्लिकेशन है. इस ऐप की मदद से आप आसानी से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, पेमेंट, बिल पेमेंट जैसे काम कर सकते हैं. जिसकी मदद से ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर फ्लाइट टिकट बुकिंग, यूटिलिटी बिल्स, मोबाइल रिचार्ज सारे काम होते हैं.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top