ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की कई खासियत है, जिसमें कुछ जानलेवा बीमारियों से बचाव भी शामिल है.
ब्लड ग्रुप का सेहत पर बहुत असर पड़ता है. ब्लड ग्रुप के आधार पर हर व्यक्ति को कुछ कुदरत की ओर से जोखिम और खासियत तोहफे में मिले हुए हैं. ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की सबसे बड़ी खासियत है कि यह किसी भी ब्लड ग्रुप के साथ मैच हो जाता है. यानी कि इस ब्लड ग्रुप के लोग किसी भी व्यक्ति को खून दे सकते हैं.
यह ब्लड ग्रुप सिर्फ दूसरों के लिए ही फायदेमंद साबित नहीं होते हैं, बल्कि खुद भी यह कई बीमारियों से शरीर की रक्षा करते हैं. ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के फायदे क्या- क्या हैं, यहां आप डिटेल में जान सकते हैं-
ये भी पढ़ें:- इन गलतियों से बार-बार होता है किडनी में स्टोन; कारण और बचाव के उपाय
दिल की बीमारियों का कम जोखिम
ओ O+ रक्त समूह वाले व्यक्तियों में दिल की बीमारियों का जोखिम अपेक्षाकृत कम पाया गया है. दरअसल, O+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों में खून के थक्के जमने की संभावना कम होती है, जो कि हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसे दिल से जुड़ी समस्याओं के जोखिम को घटाता है.
कैंसर से बचाव
O+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को कुछ प्रकार के कैंसर से बचाव हो सकता है. O समूह के लोग उन जीन्स से कम संवेदनशील होते हैं जो कैंसर कोशिकाओं को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार होते हैं.
ये भी पढ़ें:- दूध के साथ मिला लें बस एक मिल्क प्रोडक्ट, हड्डियों से लेकर नींद में नहीं आएगी दिक्कत
लिवर-पित्ताशय की बीमारियों का कम जोखिम
O+ रक्त समूह के व्यक्तियों को लिवर और पित्ताशय की बीमारियों का कम जोखिम होता है. O+ रक्त समूह वाले लोगों के पित्ताशय में खराब कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होने के कारण पित्ताशय की बीमारियों का खतरा भी घटता है. इसके अलावा, O रक्त समूह वाले लोग लिवर की बीमारियों, जैसे हेपेटाइटिस और सिरोसिस के लिए कम संवेदनशील होते हैं.
इन्फेक्शन से बचाव
O+ ब्लड ग्रुप वाले व्यक्तियों में इन्फेक्शन से लड़ने की क्षमता अधिक होती है. इस ब्लड ग्रुप के लोगों में कुछ विशेष इम्यून सिस्टम की विशेषताएं होती हैं, जो उन्हें वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करती हैं.
ये भी पढ़ें:- प्यार में ही नहीं, इस बीमारी से भी टूट सकता है दिल, जानें क्या बला है Broken Heart Syndrome?
मानसिक रूप से स्ट्रांग
O+ वाले लोग मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, जैसे कि डिप्रेशन और चिंता से कम प्रभावित होते हैं. शोध में यह पाया गया है कि O+ ब्लड ग्रुप के लोग बेहतर तरीके से तनाव का सामना कर पाते हैं, क्योंकि उनके शरीर में तनाव हार्मोन की प्रतिक्रिया अधिक संतुलित होती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.