All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Petrol Diesel Price: मंगलवार 10 दिसंबर को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने शहर का रेट

Petrol Diesel Price: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट की जाती हैं। ये कीमतें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की दर, डॉलर-रुपये के एक्सचेंज रेट और केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए टैक्स के आधार पर तय होती हैं। 10 दिसंबर 2024 मंगलवार को भारत में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं। अगर आप अपनी गाड़ी या बाइक में पेट्रोल-डीजल डलवाने की सोच रहे हैं, तो पहले अपने शहर की कीमत जान लें।

ये भी पढ़ें :- Gold Price Today: 10 दिसंबर को महंगा हुआ सोना, जानें मंगलवार को कितना चढ़ा 10 ग्राम गोल्ड

हर राज्य में अलग क्यों होती हैं कीमतें?

हर राज्य में टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन खर्च अलग-अलग होते हैं। यही कारण है कि एक ही दिन में अलग-अलग राज्यों और शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग हो सकते हैं।

अपने शहर का रेट कैसे जानें?

आप SMS या ऑनलाइन तरीकों से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतें पता कर सकते हैं।IOC ग्राहक: RSPसिटी कोड लिखकर 9224992249 पर भेजें।BPCL ग्राहक: RSPसिटी कोड लिखकर 9223112222 पर भेजें।HPCL ग्राहक: HPPRICEसिटी कोड लिखकर 9222201122 पर भेजें।

ऑयल कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर भी ताजा दाम देखे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें :- Foreign Exchange Reserve: लगातार 8 सप्ताह की गिरावट पर लगी लगाम, भारत के साथ पाकिस्तानी विदेशी मुद्रा भंडार में भी हुई बढ़ोतरी

कीमतों पर असर डालने वाले कारण

अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमत।

डॉलर और रुपये का विनिमय दर।

केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए टैक्स।

आपकी गाड़ी के लिए सही समय और सही कीमत जानने के लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें :- Nitin Gadkari: इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल चलाने वालों की हो जाएगी बल्‍ले-बल्‍ले, गडकरी ने बताया-क्‍या है उनका प्‍लान?

10 दिसंबर 2024 को देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

शहरपेट्रोल की कीमत (रुपये/लीटर)डीजल की कीमत (रुपये/लीटर)
दिल्ली94.7287.62
मुंबई103.4489.97
चेन्नई100.8592.44
कोलकाता103.9490.76
नोएडा94.6687.76
लखनऊ94.6587.76
बेंगलुरु102.8688.94
हैदराबाद107.4195.65
जयपुर104.8890.36
तिरुवनंतपुरम107.6296.43
भुवनेश्वर101.0692.91
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top