All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp पर आपकी प्राइवेसी से हो रहा था खिलवाड़, कंपनी ने उठाया ये कदम

WhatsApp दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है. यह ऐप अपने मजबूत सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर्स के लिए जाना जाता है. लेकिन हाल ही में इसके सबसे भरोसेमंद फीचर्स में से एक ‘View Once’ में एक बड़ी खामी पाई गई. इस फीचर का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं, जिसका मतलब है कि बहुत से लोगों की प्राइवेसी दांव पर लग गई थी.

ये भी पढ़ें :- Bima Sakhi Yojana: आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं! PM Modi 9 दिसंबर को करेंगे लॉन्च – देखिये डिटेल्स

View Once फीचर के जरिए आप कोई भी मैसेज या मीडिया सिर्फ एक बार ही देख सकते हैं. इसके बाद वो अपने आप डिलीट हो जाता है. व्यू वंस के जरिए भेजे गए फोटो-वीडियो या फाइल को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा वॉट्सऐप पर व्यू वंस से सेंड किए फोटो-वीडियो का स्क्रीनशॉट भी नहीं लिया जा सकता है.

वॉट्सऐप वेब ऐप में था बग

व्यू वंस में फीचर में मौजूद बग की वजह से वॉट्सऐप के वेब ऐप पर भेजे गए मैसेज को डाउनलोड करना मुमकिन हो गया था. इससे यूजर्स की प्राइवेसी का सीधा उल्लंघन हो सकता था. जेंगो वॉलेट के को-फाउंडर और सीटीओ ताल बेरी के हवाले से टेकक्रंच ने अपनी रिपोर्ट में इस बग का खुलासा किया था.

ये भी पढ़ें :- Green Tax: नए साल पर नैनीताल-मसूरी जाना होगा महंगा, सरकार ने ग्रीन टैक्‍स लगाने का बनाया प्‍लान

वॉट्सऐप ने ठीक किया बग

अब वॉट्सऐप ने इस बग को अब ठीक कर दिया है. लेकिन इस घटना से ये साबित होता है कि कोई भी ऐप पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होता. इसलिए हमें हमेशा अपनी ऑनलाइन सेफ्टी को लेकर सतर्क रहना चाहिए और अपने डिवाइस और ऐप्स को अपडेट रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें :- ICICI Bank के करोड़ों ग्राहकों के अलर्ट! 2 दिन नहीं मिलेगी बैंक की ये सर्विस

वॉट्सऐप ने दी ये सलाह

इस बाबत वॉट्सऐप की तरफ से कहा गया कि हम लगातार प्राइवेसी प्रोटेक्शन की लेयर बना रहे हैं. इसमें वेब पर व्यू वंस फीचर के लिए भी अहम अपडेट जारी करना शामिल है. कंपनी ने इस बात पर भी जोर दिया कि यूजर्स को केवल भरोसेमंद लोगों को ही व्यू वंस मैसेज भेजना चाहिए और ऐप के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करना चाहिए

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top