All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Swiggy ने लॉन्च किया One BLCK प्रीमियम मेंबरशिप प्रोग्राम, 299 रुपये में मिलेंगी कई बेहतरीन सुविधाएं

swiggy

Swiggy ने ‘One BLCK’ नाम का एक एक्सक्लुसिव, इनवाइट-ओनली प्रीमियम मेंबरशिप प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम को कंपनी की सर्विसेज का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे 299 रुपये में तीन महीने के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसे सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को सभी फूड ऑर्डर्स पर फास्ट डिलीवरी मिलेगी। कंपनी ने इसमें मेंबर्स के लिए ऑन-टाइम डिलीवरी गारंटी का दावा किया है।

ये भी पढ़ें:- Gold Price Today: लगातार महंगा हो रहा है सोना, चेक करें 11 दिसंबर का गोल्ड रेट

Swiggy One BLCK मेंबर्स को मिलेंगे ये बेनिफिट्स

स्विगी ने कहा कि इस प्रोग्राम के तहत डाइनिंग आउट पर मुफ्त में कॉकटेल, ड्रिंक्स, या डेसर्ट जैसे खास बेनिफिट्स मिलेंगे। इसके अलावा, मेंबर्स को प्राथमिकता के साथ सबसे पहले कस्टमर सर्विस दी जाएगी। इन एक्सक्लुसिव फीचर्स के अलावा मेंबर्स को वर्तमान स्विगी वन मेंबरशिप के सभी बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जिसमें फूड और इंस्टामार्ट ऑर्डर पर अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी और साथ ही एक्सक्लुसिव डिस्काउंट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:- Nitin Gadkari: इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल चलाने वालों की हो जाएगी बल्‍ले-बल्‍ले, गडकरी ने बताया-क्‍या है उनका प्‍लान?

Swiggy के को-फाउंडर का बयान

स्विगी के को-फाउंडर फणी किशन ने कहा, “हम स्विगी One BLCK को पेश करते हुए रोमांचित हैं, जिसे उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है जो स्विगी से बेहतर सर्विस, कन्वीनियंस और एक्सक्लुसिव प्रिविलेज की मांग करते हैं।” मौजूदा स्विगी वन मेंबर्स प्रीमियम टियर में अपग्रेड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Petrol Diesel Prices : नोएडा-गाजियाबाद वालों की मौज पर गुरुग्राम के लोगों की ढीली होगी जेब, बदल गए रेट

इससे पहले नवंबर में ऐसी रिपोर्ट्स भी आई थीं कि स्विगी ने “Yello” नामक एक नई सर्विस प्रोग्राम शुरू की है। इसका मकसद यूजर्स को कई प्रोफेशनल्स से जोड़ना है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से यूजर्स वकील, चिकित्सक, फिटनेस ट्रेनर, ज्योतिषी और आहार विशेषज्ञ जैसे प्रोफेशनल की सर्विस प्राप्त कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top