Transrail Lighting Limited IPO: ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड 19 दिसंबर को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी कर रही है.
Transrail Lighting Limited IPO: ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड 19 दिसंबर को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. साथ ही इसमें प्रवर्तक अजन्मा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 1.01 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें :- आज खुले 2 IPO के GMP बने रॉकेट, 100% से अधिक का प्रीमियम, किसमें लगाए पैसा, चेक करें डिटेल्स
23 दिसंबर को बंद होगा IPO
IPO डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, अजन्मा होल्डिंग्स के पास मुंबई स्थित कंपनी में 83.22 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
Transrail Lighting Limited का IPO 19 दिसंबर को खुलकर 23 दिसंबर को बंद होगा. एंकर (बड़े) निवेशक 18 दिसंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.
ये भी पढ़ें :- Sai Life Sciences IPO: आज 11 दिसंबर से ओपनिंग, एंकर इनवेस्टर्स ने लगाए ₹913 करोड़; किस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग
क्यों ला रही है कंपनी IPO
नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने, पूंजीगत व्यय का समर्थन करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- नए साल पर बाजार में आएंगे 1.5 लाख करोड़, 75 कंपनियों ने कर ली है तैयारी, आप भी तैयार कर लीजिए पैसा
क्या करती है Transrail Lighting Limited
ट्रांसरेल लाइटिंग (Transrail Lighting) भारत की अग्रणी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनियों में से एक है. यह मुख्य रूप से बिजली पारेषण और वितरण कारोबार क्षेत्र में कार्यरत है. इसकी 58 से अधिक देशों में उपस्थिति है.