Anushka Sen: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अनुष्का सेन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. अक्सर अपने काम को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अनुष्का ने काफी कम समय में ही पॉपुलैरिटी हासिल कर ली हैं.
एक्ट्रेस अनुषका सेन
1/7
)
Anushka Sen: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अनुषका सेन केवल 22 साल की हैं और इतनी कम उम्र में एक्ट्रेस ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
तंजानिया में घूम रही एक्ट्रेस
2/7
)
एक्ट्रेस अनुष्का सेन को ‘बालवीर’ शो से फेम मिला है. इन दिनों एक्ट्रेस तंजानिया में घूम रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ अपने वेकेशन की तस्वीरें सेयर की हैं, जिसमें वे काफी हॉट लग रही हैं.
पानी में डूबी अनुष्का
3/7
)
इन तस्वीरों में अनुष्का सेन फोटो में पानी में डूबी हुई नजर आ रही हैं. फोटो में अनुष्का ने मोनोकिनी पहन रखी है, जिसमें काफी स्टनिंग लग रही हैं. पानी में भी अनुष्का ने जमकर फोटोशूट कराया है. इस दौरान उन्होंने पानी में जमकर मजे किए.
कैप्शन में लिखा ‘आईलैंड गर्ली
4/7
)
तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा कि ‘आईलैंड गर्ली.’ कई तस्वीरों में एक्ट्रेस पानी में तैरती हुई नजर आ रही हैं. फैंस एक्ट्रेस की फोटो पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. कई यूजर्स उन्हें ‘पानी की रानी’ बता रहे हैं.
स्विमवियर पहन दिए पोज
5/7
)
अनुष्का सेन नेचुरल पूल में स्विमवियर पहन पोज दे रही हैं. इन तस्वीरों में अनुष्का सफेद और काली धारी वाली मोनोकिनी पहने नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप और बालों का सिंपल बन बना रखा है, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं.
फैंस लुटा रहे प्यार
6/7
)
एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरों पर कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि ‘अरे ये इतनी बड़ी कब हो गई.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि बालवीर में देखा था बच्ची थी और अब देखो, इतनी बड़ी हो गई.’
कोरियन फिल्मों में जल्द एक्ट्रेस आएगी नजर
7/7
)
बता दें कि एक्ट्रेस अनुष्का सेन साल 2012 में ‘बालवीर’ में नजर आई थीं और साल 2015 में ‘क्रेजी कुक्कड़ फामिली’ में. इसके बाद ड्रामा फिल्म ‘लिहाफ: द क्विल्ट’ में भी नजर आई थीं. इसी के साथ अनु्ष्का शॉर्ट फिल्म ‘सम्मदित्ती’ में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस जल्द ही कोरियन फिल्मों में भी नजर आने जा वाली हैं.
