फोटो

26 साल की इस हुस्न परी ने रैंप पर बिखेरा ऐसा जलवा, बस इन्हीं पर अटकी रह गईं सबकी निगाहें, बड़े सुपरस्टार से है खान कनेक्शन

Guess This Bollywood Beauty: हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फोटो-वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें एक 26 साल की हसीना रैंप पर अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. उनका लुक इतना प्यारा है कि अगर कोई एक बार उनकी तरफ देख ले बस देखता ही रह जाए. खास बात ये है कि ये इस हसीना का हिंदी सिनेमा के एक बड़े एक्टर से खास कनेक्शन हैं. चलिए नजर डालते हैं इस हसीना के लुक पर और बताते हैं आखिर कौन है ये अपनी खूबसूरती जलवा बिखेरने वाली हुस्न परी.

इस हसीना ने जमकर बिखेरा जलवा

1/5

वैसे तो हर दिन ही सोशल मीडिया पर बॉलीवुड हसीनाओं की फोटो-वीडियो वायरल होती रहती हैं. हाल ही में जो फोटो वायरल हो रही हैं वो एक फैशन वीक इवेंट की हैं, जिनमें बॉलीवुड की एक खूबसूरत हसीना अपने रैंप वॉक से हर किसी का ध्यान खींचती नजर आ रही हैं. हम यहां किसी की और की नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा में लंबे समय तक अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतने वाले सुपरस्टार चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की बात कर रहे हैं, जिनका रैंप वॉक हमेशा खास होता है. 

अनन्या पांडे का धांसू रैंप वॉक

2/5

अनन्या पांडे का धांसू रैंप वॉक

अनन्या पांडे के रैंप वॉक की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं, जिनको बार-बार देखने का मन करता है. ऐसे ही 26 मार्च को एक्ट्रेस ने लैक्मे फैशन वीक में अनामिका खन्ना के लिए रैंप पर वॉक किया और अपने शानदार लुक से सबका ध्यान खींचा. उनका ये खास लुक वहां मौजूद लोगों को खूब पसंद आया. एक्ट्रेस ने अपने स्टाइल और कातिलाना अदाओं से हमेशा की तरह हर किसी का दिल जीत लिया. वहां मौजूद ऑडिशन्स की निगाहें बस उन्हीं पर अटकी रह गईं.

अपने लुक से जीत हर किसी का दिल

3/5

अपने लुक से जीत हर किसी का दिल

अनन्या रैंप पर डार्क ब्लू कलर की प्लाजो पैंट पहने नजर आईं, जो अपने आप में बहुत खास थी. ये हाई-वेस्टेड डिज़ाइन एक्ट्रेस की हाईट और लुक को काफी अट्रैक्टिव बना रही थी. इस पैंट के फैब्रिक पर मेटैलिक पैटर्न बने थे, जो इसे रॉयल लुक दे रहे थे. इसकी वाइड-लेग स्टाइल इसे कंफर्टेबल और एलिगेंट बना रही थी. उनकी ये ड्रेस अनामिका खन्ना की खास कलेक्शन का हिस्सा थी और इसने अनन्या को एक ग्रेसफुल अपीयरेंस दी. इस पैंट के साथ उनके ब्लाउज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. 

मेटल ब्लाउज ने खींचा सबसे ज्यादा ध्यान

4/5

मेटल ब्लाउज ने खींचा सबसे ज्यादा ध्यान

ये कोई आम ब्लाउज नहीं था, बल्कि बिल्कुल नया और अलग डिजाइन था. इसे मेटल के छोटे-छोटे सजावटी टुकड़ों, चेन और कोइन्स (सिक्कों) से तैयार किया गया था, जो इसे एक आर्मर जैसा लुक दे रहा था. इसे अनन्या ने क्रिस क्रॉस स्टाइल में पहना, जिससे एक पल्लू पीछे की ओर लटक रहा था. इस लुक को पारंपरिक और मॉडर्न फैशन के यूनिक कॉम्बिनेशन के तौर पर रेडी किया गया था, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा और सभी को काफी पसंद भी आया. अनन्या इस लुक में बेहद अट्रैक्टिव लग रही थीं. 

शानदार था अनन्या पांडे का टोटल रॉयल लुक

5/5

शानदार था अनन्या पांडे का टोटल रॉयल लुक

वहीं, अगर एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने अपने कान और गले में कुछ नहीं पहना. लेकिन उन्होंने अपने हाथों में ब्लाउज के साथ मैच करते हुए मेटल सिल्वर बैंगल्स कैरी कर रखी थी, जो उनके लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बना रही थीं. ये बैंगल्स उनके पूरे लुक को रॉयल टच दे रही थीं. साथ ही अनन्या ने अपने बालों को एकदम स्मूद और टाइट बन में बांधा हुआ था, जिससे उनका चेहरा और आउटफिट ज्यादा उभरकर नजर आ सके. उनके मेकअप में स्मोकी आईशैडो, न्यूट्रल शेड्स और न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक थी, जो पूरे लुक को खूबसूरती से कंप्लीट कर रही थी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top