हेल्थ

30 दिन तक खाली पेट पिएं इस बीज का पानी, कोलेस्ट्रॉल से लेकर BP तक रहेगा कंट्रोल

Coriander Seeds Water: धनिया के बीज का पानी एक नेचुरल रेमेडी के तौर पर काम आता है. एंटी-इंफ़्लेमेटरी गुणों से भरपूर धनिया के बीज बेहतर डाइजेशन, वेट लॉस, हार्ट हेल्थ, ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए फायदेमंद हो सकता है. 

Dhaniya Ka Pani Peene Ke Fayde: धनिया के बीज का पानी पीने के कई फायदे होते हैं, जो आपके कई हेल्थ प्रॉब्लम के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर धनिए के बीजों में विटामिन ए, सी, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण गुण पाए जाते हैं. इस खबर में हम आपको धनिया के बीज का पानी पीने के फायदे बताएंगे. 

ये भी पढ़ें:-  दांतों की चमक और चेहरे की जवानी एक साथ, जानें किस तरह का टूथपेस्ट आपको देगा डबल बेनिफिट

वेट लॉस

धनिया के बीज के पानी शरीर के फैट को जलाने में मदद करता है, जिससे धीरे-धीरे वजन कम होता है. इसमें डिटॉक्सिफाइंग गुण होते हैं, जो शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं. इससे मेटाबोलिज्म तेज होता है और वेट लॉस प्रोसेस तेज हो जाता है. 

डाइजेशन

धनिया के बीज का पानी डाइजेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है. यह गैस, सूजन और पेट दर्द जैसी समस्याओं को दूर करने में मददगार है. धनिया के बीज में ऐंटीस्पास्मोडिक गुण होते हैं, जो पेट की मांसपेशियों को आराम देते हैं और पाचन को सही रखते हैं.

ये भी पढ़ें:-  डिप्रेशन की दवा हेरोइन से भी खतरनाक, आखिर क्या है कारण, Depression के 99% मरीज बेखबर

ब्लड शुगर कंट्रोल

धनिया के बीज का पानी ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाता है, जिससे डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है. रोजाना धनिया के बीज का पानी पीने से ब्लड शुगर लेवल में कंट्रोल किया जा सकता है.

हार्ट हेल्थ

धनिया के बीज में एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं. यह कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है और ब्लड फ्लो को बेहतर बनाता है, जिससे हार्ट से जुड़ी समस्याओं का जोखिम कम हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-  म्यूजिक से नहीं महसूस होगा दर्द, स्टडी में पेन किलर दवा का जबरदस्त विकल्प आया सामने

स्किन हेल्थ

धनिया के बीज में एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं, जो स्किन से जुड़ी समस्याओं जैसे पिंपल्स, मुंहासे और जलन को कम कर सकते हैं. यह स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी रखने में मदद करता है.

किडनी के स्वास्थ्य के लिए

धनिया के बीज का पानी किडनी के काम को सही बनाए रखने में मदद करता है. यह किडनी में जमे हानिकारक तत्वों को बाहर निकालने में मददगार है, जो किडनी की स्टोन (पथरी) बनने के जोखिम को भी कम करता है.

धनिया के बीज का पानी बनाने का तरीका

धनिया के बीज का पानी बनाने के लिए एक चमच धनिया के बीज को पानी में भिगोकर रात भर छोड़ दें. अब सुबह इसे छानकर खाली पेट पी लें. इसे रोजाना करने से आपको फायदे दिखने लगेंगे.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top