लाइफस्टाइल

30 की उम्र में ही चेहरा दिखने लगा है बूढ़ा, हफ्ते में 2 बार लगाएं फिटकरी का ये फेस पैक, लूज स्किन होगी टाइट

Alum face pack for healthy skin: त्वचा की देखभाल के लिए फिटकरी का उपयोग करें. फिटकरी, चावल का आटा, एलोवेरा जेल, कॉफी और गुलाब जल का मिश्रण बनाकर चेहरे पर लगाएं. सप्ताह में दो बार उपयोग से त्वचा टाइट और झुर्रियों से मुक्त होगी.

ये भी पढ़ेंSkin Care: स्किन के लिए क्यों फायदेमंद है गुलाब जल? 2 तरीके से कर सकते हैं यूज

Skin care tips: अक्सर कुछ महिलाओं और युवतियों की त्वचा 25 से 35 की उम्र में ही ढीली, झूली और लटकी सी दिखने लगती है. स्किन पर झुर्रियां आ जाती हैं. महीन लकीरें दिखने लगती हैं. त्वचा से जुड़ी ये समस्याएं ऐसी हैं, जिनसे काफी लोग परेशान हैं और सही ट्रीटमेंट की तलाश में हैं. स्किन जब लूज हो जाती है तो देखने पर साफ पता चलता है. काफी लोगों में ये समस्या देखने को मिलती है. कुछ कॉलेज गोइंग गर्ल्स भी लूज स्किन की समस्या को ठीक करने के लिए महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स अप्लाई करती हैं, जिसके दूसरे साइड एफेक्ट्स हो सकते हैं. ऐसे में आपको अपनी स्किन की देखभाल के लिए कुछ नेचुरल उपायों को ट्राई करना चाहिए. आप फिटकरी का भी इस्तेमाल करके स्किन को कम उम्र में बूढ़ा लगने से बचा सकते हैं. जानते हैं कैसे करना है स्किन पर फिटकरी का इस्तेमाल.

ये भी पढ़ेंरंगों की मस्ती में बच्चों की सेफ्टी न भूलें! जानिए स्किन और आई प्रोटेक्शन के बेस्ट टिप्स

त्वचा पर फिटकरी का इस्तेमाल करने के टिप्स
आप एक फिटकरी का टुकड़ा लें. इसे थोड़ा सा कूट कर पाउडर की तरह बना लें. अब इसे तवे पर डालें और गर्म करें. जब ये गर्म होने लगेगा तो फिटकरी से पानी निकलेगा. फिटकरी इस पानी में अपने सारे गुण छोड़ देती है. इसे अच्छी तरह से सुखा दें. इसे दोबारा से कूटना है और इसका पाउडर तैयार कर लेना है.

ये भी पढ़ेंबदलते मौसम में रोज खाएं खीरा, सेहत को बना देगा हीरा ! कई समस्याओं की करेगा छुट्टी, हाइड्रेशन करेगा चकाचक

अब एक बाउल में दो छोटा चम्मच चावल का आटा लें. आधा छोटा चम्मच फिटकरी का पाउडर, 1 चम्मच एलोवेरा जेल, आधा छोटा चम्मच कॉफी, आधा चम्मच गुलाब जल डालें. इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें. आप इसे गर्दन, हाथों, पैरों सभी जगह लगा सकते हैं. 15 मिनट लगाकर छोड़ दें. उसके बाद पानी से चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें. इसे आप सप्ताह में दो बार लगाएं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top