वित्त

31 March 2025 Deadline: 31 मार्च तक करें निवेश, वरना छूट जाएंगे ये खास Fixed Deposit स्कीम्स

saving_pexels

31 March 2025 Deadline: जो निवेशक बिना जोखिम के गारंटीड रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम एक बेहतरीन विकल्प है। लेकिन कई स्पेशल FD स्कीम्स 31 मार्च 2025 के बाद बंद हो जाएंगी। साथ ही ओल्ड टैक्स रीजीम (Old Tax Regime) चुनने वाले निवेशकों को धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिल सकता है। अगर आप भी ज्यादा ब्याज दरों वाली इन खास FD स्कीम्स का फायदा उठाना चाहते हैं, तो 31 मार्च से पहले निवेश करना न भूलें।

ये भी पढ़ें:- FD Rate: फिक्सड डिपॉजिट पर धांसू ब्याज! ये बैंक दे रहे हैं 9.5% तक रिटर्न!

SBI की दो खास FD स्कीम्स

SBI अमृत वृष्टि FD स्कीम – 444 दिनों की पीरियड वाली इस स्कीम में आम ग्राहकों को 7.25% और सीनियर सिटीजन को 7.75% तक का ब्याज मिलेगा।

SBI अमृत कलश FD स्कीम – 400 दिन के निवेश पर सामान्य ग्राहकों को 7.10% और सीनियर सिटीजन को 7.60% तक का ब्याज मिलेगा। दोनों ही FD योजनाओं में 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- होली के पहले इस सरकारी बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी! अपने घर का सपना हो सकता है पूरा, Home Loan पर ब्याज दरें होंगी कम

IDBI बैंक की उत्सव FD स्कीम

IDBI बैंक की Utsav Callable FD में विभिन्न पीरियड के लिए निवेश का विकल्प है, जहां सुपर सीनियर सिटीजन को 8.01% तक का ब्याज मिल सकता है।

300 दिन – नियमित ग्राहकों के लिए 7.05%, सीनियर सिटीजन के लिए 7.55%

444 दिन – नियमित ग्राहकों के लिए 7.35%, सीनियर सिटीजन के लिए 7.85%, सुपर सीनियर नागरिकों के लिए 8%

555 दिन – नियमित ग्राहकों के लिए 7.4%, सीनियर सिटीजन के लिए 7.9%, सुपर सीनियर नागरिकों के लिए 8.05%

ये भी पढ़ें:- SBI बैंक ने होली से पहले ग्राहकों को दी राहत, नहीं बढ़ाया MCLR, जानिये क्या कम होगी EMI?

इंडियन बैंक की विशेष FD स्कीम्स

IND Supreme (300 दिन) और IND Super (400 दिन) स्कीम्स के तहत

नियमित ग्राहकों को 7.3%

सीनियर सिटीजन को 7.8%

सुपर सीनियर नागरिकों को 8.05% ब्याज मिलेगा।

महिलाओं के लिए खास निवेश विकल्प

अगर महिलाएं तय रिटर्न चाहती हैं, तो महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (Mahila Samman Savings Certificate) एक अच्छा विकल्प है। दो साल की लॉक-इन पीरियड के साथ यह स्कीम 7.5% ब्याज दर दे रही है। अगर आप बेहतर ब्याज दरों और टैक्स बचत का लाभ उठाना चाहते हैं, तो 31 मार्च 2025 से पहले इन स्पेशल FD स्कीम्स में निवेश करें। 1 अप्रैल के बाद ये योजनाएं बंद हो जाएंगी, इसलिए देर न करें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top