Salman khan Aamri khan movie: सलमान खान और आमिर खान 31 साल बाद फिर से सिल्वर स्क्रीन पर साथ दिखने वाले हैं. 1994 में एक साथ आए दोनों स्टार अब 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक दे रहे हैं और इनके साथ रवीना टंडन भी होंगी. क्योंकि इनकी एक कल्ट मूवी रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:- कॉमेडी किंग की रील ‘बीवी’ ने खोली पोल, स्क्रिप्टेड है कपिल शर्मा शो, सुमोना चक्रवर्ती ने किया सारा शॉकिंग खुलासा
नई दिल्लीः आमिर खान और सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के जाने- माने अभिनेता हैं. दोनों ही अभिनेता अपने आप में काबिलित रखते हैं और दोनों ने ही इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. हालांकि, ऐसा शायद ही एक ही बार हुआ है जब ये दोनों स्टार एक साथ स्क्रिन पर एक साथ आए हों. और अब एक बार फिर दोनों स्टार सिल्वर स्क्रिन पर धमाल मचाने वाले हैं, क्योंकि इनकी एक फिल्म सिनेमाघरों में बहुत जल्द दस्तक देने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान और आमिर खान की 1994 में आई फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. और ये बात सुन दोनों के फैंस काफी एक्साइटेड हैं और उस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- Fateh Movie: साल 2025 की पहली स्लीपर हिट, की बजट से ज्यादा कमाई, जानें कब होगी OTT पर रिलीज
और वो फिल्म कोई और नहीं बल्कि अंदाज अपना अपना (Andaz Apna Apna) है जो सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली अन्य प्रतिष्ठित फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है. राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) द्वारा लिखित और निर्देशित 1994 की कॉमेडी कैपर अप्रैल में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने आमिर, सलमान, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन की मौजूदगी वाली फिल्म का पोस्टर साझा किया और खुशखबरी की घोषणा की है. इस फिल्म का टीजर 13 फरवरी को रिलीज हो गया है और पूरी कहानी अप्रैल में पर्दे पर दिखाई जाएगी. बता दें कि ये फिल्म पूरे 31 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से प्रदर्शन होने वाली है. यूं तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन बाद में इसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया और ये एक कल्ट मूवी बन गई.
ये भी पढ़ें:- CBFC की ‘छावा’ पर कैंची, विक्की कौशल की फिल्म में किए कई बदलाव, इस शब्द को किया MUTE
![](https://hindi.officenewz.com/wp-content/uploads/2021/08/officenewzlogo_vr2-1.jpg)